हैदराबाद: देश के कई हिस्सों में लोग खुलेआम घूम रहे पशुओं से परेशान हैं. आये दिन ये जानवर हादसों का कारण बनते हैं. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की जान शनिवार को बाल बाल बच गई.
काफिले की तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त
आपको बता दें कि सड़क हादसे में उनके काफिले की 3 कारें आपस में टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. यह हादसा बीच रास्ते में आई एक गाय के कारण तेलंगाना के यादाद्री भोन्गिर जिले में हुआ है. पुलिस के अनुसार इस सड़क हादसे में नेशनल सेक्योरिटी गार्ड यानी एनएसजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं.
क्लिक करें- सावधान, ऑनलाइन डिलीवरी कर सकती है आपका एकाउन्ट खाली !
बहुत खतरनाक था हादसा
प्राप्त समाचार के मुताबिकपूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के काफिले में कुल 7 कारें थीं. तीन कारें उनके आगे और तीन कारें उनकी कार के पीछे चल रही थीं. पूर्व मुख्यमंत्री चौथी कार में थे. उनके ड्राइवर ने सड़क पर आई गाय को बचाने के लिए अचानक से ब्रेक लगा दिए थे.
इस कारण तीसरी कार जो कि बुलेट प्रूफ थी, वह दूसरी कार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. यह हादसा तब हुआ जब चंद्रबाबू नायडू अमरावती स्थित अपने घर से हैदराबाद लौट रहे थे. इस दौरान विजयवाड़ा-हैदराबाद नेशनल हाइवे पर चोटूपल ब्लॉक केडांडूमलकापुरम गांव में उनके काफिले की कारें हादसे हा शिकार हो गईं.