नई दिल्ली: मोबाइल गेमिंग के इतिहास में PUBG को युवाओं ने हाथों-हाथ लिया और इसमें खूब दिलचस्पी दिखाई. इसके बंद होने पर भी PUBG Lovers के तमाम Reaction देखने को मिले थे. यहां तक कि एक कार्यक्रम में खुद पीएम मोदी ने किशोरों और युवाओं पर इसके पड़ रहे असर को लेकर चर्चा की थी. बीते कई दिनों से PUBG भारत में बैन है. अब इस बीच इस Game के दीवानों के लिए एक और बुरी खबर आई है.
जानकारी के मुताबिक, PUBG अब अपना पूरा कारोबार भारत से समेट रही है. भारत में PUBG बैन होने के बावजूद पहले से डाउनलोड गेम में कोई असर नहीं पड़ा था. यूजर्स बिना किसी परेशानी के ये गेम एक्सेस कर पा रहे थे.
PUBG ने खुद की आधिकारिक घोषणा
PUBG ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से घोषणा की है कि 30 अक्टूबर से भारत के प्लेयर्स को एक्सेस मिलना बंद हो जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि पहले से डाउनलोड PUBG भी खेला नहीं जा सकेगा.
घोषणा के मुताबिक Tencent Games PUBG मोबाइल नॉर्डिक मैप: लिविक और PUBG मोबाइल लाइट दोनों के भारतीय यूजर्स के लिए सभी सर्विस और एक्सेस को पूरी तरह से बंद कर देगा.
इसलिए हुआ था बैन
भारत-चीन सीमा विवाद के बाद केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीनी ऐप्स को देश में बैन कर दिया है. PUBG भी इसी कारण भारत में बैन हुआ है. अभी तक PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite को केवल गूगल प्ले और ऐप्पल ऐप स्टोर से हटाया गया था. लेकिन अब पबजी खुद इस गेम को सर्वर लेवल पर बंद कर रही है.
भारत से खूब कमाए कंपनी ने
PUBG भारत समेत कई देशों में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है. भारत में PUBG को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया था. भारत में इसके बैन होने से चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स को 2.48 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
दुनिया के कुल यूजर्स में से भारत के PUBG के 24% से ज्यादा यूजर्स थे. टेनसेंट गेम्स पबजी गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी.
यह भी पढ़िएः LG ने लॉन्च किया LG Wing, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...