Manglik Dosha Upay: हिंदू धर्म में लड़के और लड़की की शादी से पहले कुंडली मिलाई जाती है. वहीं कुंडली से ही लड़के और लड़की के मांगलिक दोष के बारे में पत चलता है. आइए जानते हैं मांगलिक दोष को दूर करने के लिए कुछ उपाय
सनातन धर्म में लड़के और लड़की की शादी से पहले कुंडली मिलाई जाती है. कुंडली इसलिए मिलाई जाती है ताकि देखा जाए लड़का और लड़की के कितने गुण मिल रहे हैं. वहीं यह भी देखा जाता है कि कुंडली में मांगलिक दोष तो नहीं है. अगर आपकी कुंडली में मांगलिक दोष है तो आइए जानते हैं उसे दूर करने के लिए उपाय.
विवाह से पहले देखा जाता है कि लड़का या लड़की मांगलिक तो नहीं नहीं है. मान्यता है कि मांगलिक की शादी केवल मांगलिक से ही करनी चाहिए. मांगलिक दोष से बचने के लिए कुछ उपाय बताएंगे. इन उपाय की मदद से मांगलिक दोष को दूर किया जा सकता है.
मांगलिक दोष के इंसान को शादी से पहले मंगल भात पूजा करवानी चाहिए. मंगल भात पूजा कहीं भी हो सकती है. अगर यह पूजा मंगल देव के मंदिर उज्जैन में करावाई जाए तो बेहद फलदायी होता है.
मांगलिक दोष दूर करने के लिए हर मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे मंगलदोष दूर होता है. इसके अलावा 21 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से मांगलिक दोष दूर होता है.
मांगलिक दोष से बचने के लिए लड़का या लड़की को रोजाना गणपति जी की पूजा करनी चाहिए. गणपति जी की पूजा करने से मंगल दोष दूर होता है. मंगल दोष दूर करने के लिए केसरिया रंग के भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए.
लड़का मांगलिक है तो उसका विवाह अर्क के पेड़ से कराना चाहिए. अर्क के पेड़ से विवाह करने के बाद मंगल दोष खत्म हो जाता है.
अगर लड़की मांगलिक है तो उसका कुंभ विवाह कराया जाता है. कुंभ विवाह में मिट्टी के कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है और लड़की विवाह कराया जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.