कोरोना जैसी महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है और इसी बीच पूरी दुनिया 50वां earth day भी सेलिब्रेट कर रही है. जानते हैं कि इसकी शुरुआत कब और क्यों की गई.
22 अप्रैल को 50वां earth day सेलिब्रेट किया जा रहा है जिसको गूगल ने भी डूडल बनाकर सेलिब्रेट कर रही है.
earth day एक वार्षिक आयोजन है जिसे हर साल 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के समर्थन के रूप में मनाया जाता है.
इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी. तब से ही इस दिन को सेलिब्रेट किया जा रहा है.
earth day को करीब 192 से अधिक देशों में प्रति वर्ष सेलिब्रेट किया जाता है.
earth day का महत्व इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन पर्यावरणविद प्रकृति में आ रहे बदलाव के बारे में चर्चा करते हैं.
22 अप्रैल को उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद का मौसम होता है.
पृथ्वी दिवस जीवन संपदा को बचाने व पर्यावरण में सुधार लाने के लिए लोगों को जागरूक करता है.