Filmfare अवॉर्ड में छाईं रही ये हसीनाएं

शुक्रवार को गुवाहाटी में फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की लेकिन उनमें से जिनपर सबकी नजरें रही उनकी बात आज हम करेंगे.

1 /7

फिल्मफेयर में आलिया ने बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किया. इस मौके पर आलिया बहुत हॉट अवतार में नजर आईं.

2 /7

अनन्या पांडे के लिए यह अवॉर्ड समारोह बेहद खास रहा. इस मौके पर अनन्या को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. नियॉन और ब्लैक गाउन में अनन्या बहुत खूबसूरत दिख रही थीं.

3 /7

भूमि पेडनेकर ने समारोह के लिए रेड हॉट लुक लिया था. भूमि ने अपने ग्लैमरस लुक से तहलका मचा दिया. भूमि को बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक अवॉर्ड मिला.

4 /7

फिल्मफेयर के लिए तापसी पन्नू ने बटरफ्लाई लुक लिया. तापसी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, तितली बन तापसी बेहद खूबसूरत लग रही थी.

5 /7

जहां ज्यादातर एक्ट्रेस ने इस समारोह के लिए गाउन को  चुना वहीं वाणी कपूर ने ऑफ व्हाइट साड़ी में कहर बरसाया.

6 /7

राधिका आप्टे ने इस मौके पर मल्टीकलर का गाउन पहना था जिसमें काफी जच रही थी.

7 /7

मौनी रॉय भी इस समारोह में पहुंची. फिल्मफेयर में मौनी काफी खूबसूरत लग रही थीं.