'जवानी जानेमन' से डेब्यू करने जा रही हैं आलिया, पहले से ही हैं फेमस सेलिब्रिटी

फिल्म 'जवानी जानेमन' से फिल्मों में डेब्यू से पहले Aalia मॉडलिंग में अपना करियर बना रहीं थी. बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही Aalia  सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. यहां पढ़िए आलिया से जुड़ी 10 बड़ी बातें.

1 /10

Aalia Furniturewalla की पूरा परिवार ही फिल्मी सितारों से भरा हुआ है. Aalia की मां पूजा बेदी हैं और दादा कबीर बेदी व दादी प्रोतिमा बेदी हैं. 

2 /10

Aalia Furniturewalla के इंस्टाग्राम में 3,92,000 फॉलोअर्स हैं.

3 /10

Aalia Furniturewalla फिल्म 'जवानी जानेमन' के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू भी हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

4 /10

Aalia सबसे पहले सुर्खियों में तब आई थी जब साल 2014 में रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा के साथ उनकी सार्वजनिक तौर पर लड़ाई हो गई थी. पूजा बेदी ने इस लड़ाई के बाद साक्षी चोपड़ा और उनके मां के खिलाफ केस भी फाइल किया था.

5 /10

2016 में ही पूजा बेदी बेटी आलिया की बॉलीवुड में डेब्यू की बात कर दी थी. पर आलिया उस समय पूरी तरह तैयार नहीं थी इस वजह से आलिया अब एंट्री करने जा रही हैं. Aalia Furniturewalla फ्लाइंग मशीन की न्यू फेस के तौर पर भी देखीं जा रही हैं.

6 /10

फोटो के अलावा  Aalia Furniturewalla  का डांस वीडियो भी खूब वायरल होता है. फिल्म से पहले  Aalia पॉडंस एड शूट में देखी जा रही हैं

7 /10

अनिल कपूर के लाडले हर्षवर्धन कपूर के साथ Aalia की अफेयर की खबरें हैं.Aalia न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक साल का फिल्म डायरेक्शन कोर्स और न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में एक साल का एक्टिंग कोर्स किया. 

8 /10

कई बार बोल्ड तस्वीर शेयर करने की वजह से Aalia को ट्रोल भी किया जाता है लेकिन आलिया ने कभी इन पर ध्यान नहीं दिया.

9 /10

2013 में  Aalia Furniturewalla को बालकरत्ना नेशनल आर्ट अवॉर्ड में गोल्ड मेडल मिल चुका है.

10 /10

Aalia Furniturewalla ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल  Aalia Ebrahim के नाम से बनाया है.