बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने फिल्म आशिकी से खूब सुर्खियां बटोरी. कई हिट फिल्में देने के बाद भी दीपक फिल्मों से दूर है लेकिन खबरें आ रही है कि जल्द समारा तिजोरी (Samara Tijori) फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने फिल्म आशिकी से खूब सुर्खियां बटोरी. कई हिट फिल्में देने के बाद भी दीपक फिल्मों से दूर है लेकिन खबरें आ रही है कि जल्द समारा तिजोरी (Samara Tijori) फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं.
समारा तिजोरी (Samara Tijori) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पिता दीपक की तरह ही फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं. वे इसके लिए रेगुलर एक्टिंग क्लासेज भी ले रही हैं. समारा तिजोरी (Samara Tijori) 25 साल की हो चुकी हैं.
समारा तिजोरी (Samara Tijori) इससे पहले ग्रैंड प्लान नाम की शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन्स दिए. एक सीन में वे को स्टार के साथ लिप लॉक करते दिखीं, जो सीन काफी वायरल हुआ.
13 साल की उम्र में समारा तिजोरी का अपहरण हो गया था लेकिन किस्मत से दीपक ने किसी तरह से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपनी बेटी को छुड़ा लिया था.
समारा तिजोरी ने साल 2016 में फिल्म 'ढिशूम' को असिस्ट किया था. इस फिल्म में वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नीडीज नजर आए थे.