रोबोट 2.0 की एक्ट्रेस कुछ इस तरह कर रही हैं एंज्वॉय

एमी लुईस जैक्सन एक ब्रिटिश-भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं. इन दिनों एमी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं और लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की फोटो शेयर कर रही हैं.

1 /6

एमी लुईस जैक्सन एक ब्रिटिश-भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं.

2 /6

एमी लुईस जैक्सन इंग्लैण्ड में मिस टीन 2008 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. 

3 /6

एमी हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों में काफी सक्रिय हैं.

4 /6

एमी ने अपने करियर की शुरुआत महज 17 साल की उम्र में की.

5 /6

एमी और एक्टर प्रतीक बब्बर के अफेयर की भी खबरें सामने आई थी. दोनों ने एक साथ 'एक दीवाना था' फिल्म में नजर आ चुके हैं.

6 /6

लेकिन दो साल तक प्रतीक और एमी रिलेशनशिप में रहे उसके बाद ब्रेकअप हो गया.