मलाइका से तलाक के बाद इस खूबसूरत हसीना के प्यार में गिरफ्त हैं अरबाज खान

अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह बात किसी से छुपी नहीं है. दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं और खुलकर मीडिया और लोगों के सामने अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. जार्जिया 29 साल की हैं और अरबाज से 22 साल छोटी हैं. खबरों की मानें तो दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं.

1 /5

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉजिया इटली की हैं और अरबाज से 22 साल छोटी हैं.

2 /5

जॉर्जिया  इटेलियन मॉडल ,एक्ट्रेस और डांसर हैं.

3 /5

 जॉर्जिया 2017 में फिल्म गेस्ट इन लंदन में नजर आ चुकी हैं. 

4 /5

जॉर्जिया को डांस को बहुत शौक है वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर डांस की वीडियो डालती रहती हैं. इसके साथ ही जार्जिया जब से भारत आई हैं वह कथक भी सीख रही हैं.

5 /5

जॉर्जिया वर्ल्ड लेवल पर मॉडलिंग कर चुकी हैं.