विद्या बालन उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने अपने दम पर कई फिल्मों को हिट करवाया है और महिला केंद्रित फिल्मों को बॉलीवुड में एक ऊंचाई दी. पर ऐसा बहुत कम ही हुआ है जब विद्या हॉट अवतार में नजर आती है लेकिन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने बॉलीवुड में खुद के 25 साल पूरे होने पर विद्या की न्यूड फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
लेकिन हाल ही में बॉलीवुड फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने करियर के 25 साल पूरे होने पर कई स्टार्स की पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें विद्या बालन की भी एक न्यूड फोटो शेयर की गई है.
डब्बू रतनानी ने विद्या बालन की बहुत सी हॉट तस्वीरें खींची हैं. जिन पर सभी का ध्यान जाता है.
डब्बू रतनानी नें ट्विटर पर विद्या बालन की जो तस्वीरें शेयर की हैं. उनमें विद्या बालन टॉपलेस नजर आ रही हैं.
साल 2015 में डब्बू रतनानी ने विद्या बालन का एक और फोटो शूट किया. जिसमें विद्या की ज्यादातर टॉपलेस तस्वीरें थीं. जिन्होंने विद्या बालन को एक बार फिर चर्चा के केन्द्र में ला दिया.
विद्या बालन को बॉलीवुड में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है. लेकिन वह अपनी हॉट तस्वीरों से भी अक्सर लोगों को चौंका देती हैं.
हालांकि विद्या बालन का जन्म केरल के पलक्कड में हुआ. लेकिन वह मुंबई में ही पली बढ़ी हैं.
डब्बू रतनानी की खींची हुई फोटो की वजह से विद्या बालन को बेहद प्रसिद्धि मिली और उनकी पूरी छवि ही बदल गई.
डब्बू रतनानी के कैमरे ने विद्या के उपर जादू की तरह असर किया. उन्होंने विद्या की कई खूबसूरत तस्वीरें खींची हैं.
डब्बू की फोटो की वजह से विद्या बालन एक सीधा सादी महिला की इमेज से बदलकर बॉलीवुड की हॉट हसीनाओं में गिनी जाने लगीं.
विद्या बालन मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी.
विद्या को इससे पहले फिल्म डर्टी पिक्चर में बोल्ड अवतार में देखा गया.
विद्या बालन का जन्म 1979 में हुआ था. उनकी उम्र फिलहाल 41 साल है.
विद्या बालन कई टेलीविजन विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं.
हिंदी फिल्मों में भी विद्या बालन ने अपनी हिट फिल्म परिणीता से सफल शुरुआत की थी. जिसमें उन्होंने एक बंगाली लड़की का किरदार निभाया था. जिसकी वजह से विद्या बालन को काफी लोग बंगाली ही समझते हैं.
विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल को बड़ी सफलता मिली और लोगों ने विद्या को काफी सराहा भी.
विद्या बालन की आखिरी रिलीज फिल्म तुम्हारी सुलु और मंगल मिशन थी.
विद्या बालन इन दिनों फिल्म शंकुतला देवी को लेकर चर्चा में है.
विद्या बालन ने फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
जन्म से मलयाली होने के बावजूद विद्या बालन ने साल 2003 में बांग्ला फिल्म भालो थेको की. जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली.
विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों से की थी. अपनी पहली फिल्म भालो थेको के लिए कोलकाता में विद्या बालन को अवॉर्ड दिया गया था.
विद्या बालन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम और फिर तमिल फिल्मों से करने की कोशिश की. लेकिन उनकी शुरुआती फिल्में डब्बा बंद हो गईं. जिसके बाद उन्होंने बांग्ला फिल्मों का रुख किया.
विद्या बालन संजीदा और महिला केंद्रित फिल्मों में ज्यादा नजर आती हैं.
विद्या बालन को शानदार अभिनय के लिए कई बार पुरस्कार दिया गया है. उन्होंने कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं.
विद्या बालन को साल 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.
विद्या बालन पांच बार फिल्मफेयर और 5 बार स्क्रीन पुरस्कार से सम्मानित की गई हैं.
विद्या बालन के पिता का नाम पी.आर.बालन और माता का नाम सरस्वती है.
विद्या बालन के पति का नाम सिद्धार्थ राय कपूर हैं. उन्होंने साल 2012 में विवाह किया है.
विद्या बालन के पति सिद्धार्थ राय कपूर मशहूर टीवी न्यूज चैनल एनडीटीवी के सीईओ हैं.
विद्या बालन की एक बहन भी हैं. उनका नाम प्रिया बालन हैं. प्रिया भी विद्या की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं.
विद्या बालन अच्छी खासी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने सोशियोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.
विद्या बालन ने अपनी आरंभिक शिक्षा मुंबई के चेंबूर स्थित सेंट एंथोनी गर्ल्स माध्यमिक स्कूल से हासिल की है.
जिसके बाद मुंबई विश्वविद्यालय से उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की.
विद्या बालन शुरुआत से ही अभिनय में रुचि रखती थीं. उन्होंने अपने स्कूली और कॉलेज के दिनों में नाटकों में खूब हिस्सा लिया.
विद्या बालन एक प्रशिक्षित नृत्यांगना भी हैं. उन्होंने क्लासिकल कर्नाटक नृत्य का पूरा कोर्स किया है.
बॉलीवुड में विद्या बालन के पसंदीदा हीरो अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान हैं.
अभिनेत्रियों में विद्या बालन शबाना आजमी, माधुरी दीक्षित, केट विंसलेट और जूलिया रॉबर्ट्स की फैन हैं.
विद्या बालन अपनी जबरदस्त अदाकारी और बोल्ड अभिनय के साथ साथ अपने भारतीय लुक्स की वजह से भी बरसों से दर्शकों की पसंदीदा कलाकार बनी हुई हैं.