अर्जुन रेड्डी फेम विजय लगातार एक न्यूज पेपर के मोस्ट डिजायरेबल मैन की लिस्ट में टॉप रैंक में शामिल हुए हैं. विजय लड़कियों के बीच बेहद पॉपुलर हैं.
अर्जुन रेड्डी फेम विजय देवराकोंडा को हैदराबाद टाइम्स ने टॉप-30 मोस्ट डिजरेबल मैन की लिस्ट में टॉप पर रखा है.
विजय देवराकोंडा ने यह रैंकिंग तमाम बड़े स्टार को पीछे छोड़ते हुए हासिल की है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राम चरण तेजा और चौथे स्थान पर प्रभास हैं.
अर्जुन रेड्डी 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल थी.
विजय देवराकोंडा साउथ फिल्मों के बाद बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं.
विजय देवराकोंडा यंग स्टार अनन्या पांडे के साथ अपनी हिंदी डेब्यू फिल्म में दिखेंगे.
विजय का क्रेज लड़कियों के बीच काफी ज्यादा है.
विजय पिछले साल भी हैदराबाद टाइम्स की मोस्ट डिजायरेबल मैन की लिस्ट में टॉप रैंक पर थे.
विजय की आगामी फिल्मों में हीरो, थलावी, फाइटर जैसी फिल्में शामिल है.
विजय और अर्जुन रेड्डी स्टार शालिनी पांडे के बीच अफेयर की खबरें भी आ चुकी है.