स्कार्लेट जोहानसन पूरी दुनिया का एक जाना माना नाम है. स्कार्लेट पूरे एवेंजर्स सीरीज में ब्लैक विडो के नाम से जानी जाती है. इतना ही नहीं स्कॉर्लेट दुनिया की सबसे महंगी अदाकारा हैं.
स्कॉर्लेट को उनकी फिल्मों के लिए ग्लोबल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
स्कार्लेट को ब्लैक विडो के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि सुपरहीरो फिल्मों में उनके किरदार का नाम था.
स्कार्लेट ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी है.
2015 में स्कार्लेट अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म The Avengers Age of Ultron में नजर आईं.
इसमें भी एवेंजर्स की पिछली कड़ी की तरह ब्लैक विडो की भूमिका में थीं.
2012 में स्कार्लेट The Avengers में नजर आईं.
2016 में Captain America Civil War में काम किया. जिसके लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.
स्कार्लेट की सोलो सुपर पॉवर फिल्म आ रही है जिसका नाम ब्लैक विडो रखा गया है. सारे सुपरहीरो सीरिज की फिल्म में स्कार्लेट ने ब्लैक विडो की ही भूमिका निभाई है.
स्कार्लेट 2019 में Avengers Endgame में देखी गई. यह फिल्म दुनिया की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
सबसे पहले स्कार्लेट सुपरहीरो की फिल्म Ironman 2 में नजर आई थीं. फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी.
2014 में स्कार्लेट captain america the winter soldier में नजर आईं. जिसमें वह ब्लैक विडो की भूमिका में दिखाई दी.
स्कार्लेट को 2018 में Avengers infinity war के लिए काफी सराहना मिली.
स्कार्लेट ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत महज 9 साल में फिल्म नॉर्थ से की.
स्कार्लेट को कई बार फोर्ब्स टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है.