दम लगा के हईशा’, ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुकी अदाकार भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को तो हर कोई जान चुकी है लेकिन कुछ लोग उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर को देखकर अकसर धोखा खा जाते हैं.
दम लगा के हईशा’, ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुकी अदाकारा भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को तो हर कोई जानता है लेकिन लोग उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर को देखकर अक्सर धोखा खा जाते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि भूमि और समीक्षा जुड़वा बहनें हैं. पहली बार अनुष्का और विराट के रिसेप्शन में दोनों बहनों को मीडिया ने एक साथ कवर किया था.
यह पहली बार था जब भूमि किसी समारोह में समीक्षा को लेकर पहुंची थी.
अपनी बहन भूमि की तरह फिलहाल समीक्षा का बॉलीवुड में एंट्री करने का कोई इरादा फिलहाल नहीं लग रहा है.
फिलहाल वे लॉ की पढ़ाई में व्यस्त हैं और आगे उसी में करियर बनाना चाहती हैं. यानी समीक्षा वकील बनना चाहती हैं.