फिल्म कबीर सिंह के बाद से हर कोई कियारा को प्रीती के नाम से भी पुकारने लगा है. लेकिन क्या आपको पता है कियारा का असली नाम कियारा नहीं है बल्कि फिल्मों में आने से पहले कियारा ने अपना नाम बदल लिया था.
कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में एक सिंधी परिवार में हुआ.
कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है लेकिन फिल्मों में एंट्री के समय पहले से ही आलिया भट्ट के मौजूद होने की वजह से उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया.
कियारा ने अपना नाम आलिया से कियारा फिल्म अंजाना- अंजानी को देखकर लिया, एक इंटरव्यू में कियारा ने बताया कि इस फिल्म में जैसे प्रियंका चोपड़ा ने खुद को इंट्रोड्यूस किया था वह कियारा को बहुत पसंद आया था और जब कियारा को नाम का चुनाव करना था तो उन्होंने इस नाम को चुना.
2014 में कियारा को मोस्ट डिजायरेबल वुमैन ऑफ द इयर बताया गया था.
2014 में कियारा ने हिंदी सिनेमा में फिल्म फगली से डेब्यू किया था.
2020 में कियारा की कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमें लक्ष्मी बम, इंदू की जवानी और भूल भुलैया 2 है.
कियारा के पहले फिल्म के निर्माता सलमान खान थे.
कियारा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के बचपन की दोस्त हैं, दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है.
सलमान खान कियारा के फेवरेट एक्टर हैं और कियारा के साथ उनका परिवार भी सलमान खान के साथ काफी क्लोज हैं.
प्रसिद्ध मॉडल शलीन जाफरी और अदाकारा जूही चावला कियारा की आंटी हैं.
अगली गॅलरी