कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने खेला UCC और NRC का दांव, मेनिफेस्टो में फ्री गैस सिलेंडर का भी ऐलान

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है. कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले जाएंगे, जिसे लेकर सभी सियासी पार्टियां वोटरों को लुभाने और रिझाने की कोशिश कर रही हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें बीजेपी ने कई लोकलुभावने वादे किए हैं. आइए जानते हैं बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में क्या-क्या कहा है.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है. कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले जाएंगे, जिसे लेकर सभी सियासी पार्टियां वोटरों को लुभाने और रिझाने की कोशिश कर रही हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें बीजेपी ने कई लोकलुभावने वादे किए हैं. आइए जानते हैं बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में क्या-क्या कहा है.

 

1 /10

बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक में होने वाले चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया.

2 /10

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में बीपीएल कार्ड धारकों को हर साल उगाडी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के अवसर पर तीन फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा किया है.

3 /10

बीजेपी ने कर्नाटक में समान नागरिक संहिता (CAA) और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजंस (NRC) लागू करने के लिए एक समिति का गठन करने का वादा किया है.

4 /10

कर्नाटक में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है.

5 /10

राज्य में रहने वाले 10 लाख गरीब बेघरों को रहने के लिए मकान दिया जाएगा.

6 /10

बीजेपी ने घोषणापत्र में सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी- एसटी परिवार के महिलाओं के लिए 5 साल के लिए 10 हजार रुपए का एफडी करवाने का वादा किया है.

7 /10

राज्य में रहने वाले सीनियर सिटीजन को हर साल मुफ्त में हेल्थ चेकअप की सुविधा देने का वादा किया है.

8 /10

कर्नाटक राज्य के सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के हिसाब से अपग्रेड किया जाएगा.

9 /10

किफायती और गुणवत्ता वाला स्वस्थ भोजन देने के लिए नगर निगम के हर वार्ड में अटल आचार केंद्र की स्थापना  किया जाएगा.

10 /10

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में बताया कि 5 लाख के लोन लेने वाले व्यक्ति पर कोई ब्याज नहीं लगाया जाएगा.