Budh Gochar: 2025 की शुरुआत में बन रहा बुधादित्य राजयोग, इन राशियों पर होगी धनवर्षा!

Budh Gochar 2025: अगले साल की शुरुआत में बुध का गोचर धनु राशि में होगा. बुध 4 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. धनु राशि में बुध के साथ सूर्य की युति होने से बुधादित्य राजयोग बनेगा. जानिए बुध गोचर से किन राशियों को फायदा होगाः

Budh Gochar 2025: अगले साल की शुरुआत में बुध का गोचर धनु राशि में होगा. बुध 4 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. धनु राशि में बुध के साथ सूर्य की युति होने से बुधादित्य राजयोग बनेगा. जानिए बुध गोचर से किन राशियों को फायदा होगाः

1 /6

बुध के गोचर से मेष राशि के जातकों को अपने पिता की मदद से फायदा होगा. बुध का गोचर मेष राशि के 9वें भाव में होगा. इससे इस अवधि में उनको अच्छा आर्थिक लाभ हो सकता है. आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि होगी.

2 /6

मिथुन राशि में बुध का गोचर सप्तम भाव में होगा. इससे मिथुन राशि के जातकों के अपने पार्टनर के साथ संबंधों को मजबूती मिलेगी. यात्राएं लाभदायक हो सकती हैं. नौकरी में फायदा मिलेगा. वरिष्ठ अधिकारियों का भी साथ मिलेगा.

3 /6

सिंह राशि में बुध का गोचर पंचम भाव में होगा. इससे सिंह राशि के जातकों को नौकरी में फायदा मिल सकता है. लाभ कमाने के मौके मिलेंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे. सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा. 

4 /6

बुध का गोचर धनु राशि में प्रथम भाव में होगा. इसका मतलब है कि धनु राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिलेगा. सेहत से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. पार्टनर का भी साथ मिलेगा. आपको दादी या नानी से बड़ा लाभ मिल सकता है.

5 /6

मीन राशि में बुध का गोचर दसवें भाव में होगा. इससे आपको यात्राएं करने को मिल सकती हैं. व्यापार में पार्टनर की मदद से अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है. इस दौरान आपको अच्छी मात्रा में धन लाभ हो सकता है. दोस्तों का भी पूरा साथ मिलेगा.

6 /6

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.