2020 में जहां कई सितारों ने अपने रिश्ते को शादी कर नाम दिया तो कुछ ने अपनी शादी व रिश्ता ही खत्म कर दिया. आज हम उन जोड़ियों की बात करेंगे जिनका रिश्ता भी साल खत्म होते-होते खत्म हो गया.
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बेटी और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) भले ही फिल्मों से दूर है पर अपने बोल्ड अंदाज की वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं. जितने टाइगर शर्मीले स्वभाव के हैं कृष्णा उतनी ही बिंदास हैं. कृष्णा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात करती हैं लेकिन हाल ही में फुटबॉल प्लेयर एबन हायम्स संग उनका ब्रेकअप हो गया. इस बात की जानकारी खुद कृष्णा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी.
2020 छोट पर्दों के सितारों के लिए भी कुछ खास नहीं रहा. पवित्र रिश्ता के सेट प रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) और आशा नेगी (Asha Negi) की जोड़ी बनी थीं. ब्रेकअप की खबर से दोनों ने सबको चौंका दिया.आशा और रित्विक का रिश्ता करीब 8-9 साल का था, यहीं नहीं दोनों एक साथ लिव इन में भी रह रहे थे और फैंस उनके शादी का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैंस को जानकारी दी कि अब दोनों साथ नहीं है.
पूजा गौर (Puja Gaur) और राज सिंह अरोड़ा (Raj Singh Arora) करीब 10 साल से डेट कर रहे थे. लेकिन पूजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को जानकारी दी कि अब दोनों साथ नहीं है और अपने लंबे रिश्ते को दोनों ने खत्म करने का फैसला किया है.
एक्टर करन कुंद्रा (Karan Kundra) और वीजे अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) काफी वक्त से लिव-इन में रह रहे थे. पर दोनों के लिए साल 2020 अच्छा नहीं रहा और दोनों का ब्रेकअप हो गया. बता दें कि दोनों 6 साल से भी अधिक समय से रिलेशन में थे.
एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने जहां इंडस्ट्री को अलविदा कह सबको चौंका दिया तो वहीं मुफ्ती अनस से शादी कर भी सना ने सबको चौंका दिया. बता दें कि इसी साल सना का कोरियोग्राफर मेल्विन लूईस (Melvin Louis) के साथ ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद सना ने मेल्विन पर कई आरोप भी लगाए थे.
टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' के लीड एक्टर करण टैकर (Karan Tacker) और क्रिस्टल डिसूजा (Krystle Dsouza) का भी इस साल ब्रेकअप हो गया. यह भी एक चौंकाने वाली खबर थी. हालांकि दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियली स्वीकार नहीं किया था लेकिन खबरों की मानें तो दोनों का सालों का रिश्ता अब टूट चुका है. खूद करण ने अपने और क्रिस्टल के रिश्ते पर बात करते हुए बताया था कि अब दोनों संपर्क में नहीं हैं.
टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक जोड़ी संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) और आमिर अली (Aamir Ali) के लिए यह साल बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा. संजीदा और आमिर की 2020 में शादी टूट गई. खबरों की मानें तो दोनों के बीच रिश्ता इतना बिगड़ गया कि संजीदा घर छोड़कर अपनी मां के यहां चली गईं और फिर वापस ही नहीं लौटीं.