कैमरून डिएज एक अमेरिकी अभिनेत्री, राइटर व मॉडल हैं. कैमरून को उनके अभिनय के लिए 4 गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड व कई सारे अवॉर्ड के लिए नामांकन मिल चुका है.
कैमरून डिएज एक अमेरिकी एक्ट्रेस व मॉडल हैं. कैमरून ने कई किताबें भी लिखी है.
कैमरून को उनके फिल्मों के लिए चार गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड, 3 स्क्रीन एक्टर गिल्ड अवॉर्ड व कई सारे अवॉर्ड के लिए नामांकित किया जा चुका है.
2013 में कैमरून का हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शामिल किया गया था.
कैमरून को स्कूल के दिनों में ही एक मॉडलिंग कॉन्ट्रेक्ट के लिए साइन किया गया था.
कैमरून ने फिल्मों में 21 साल की उम्र में डेब्यू किया था.
कैमरून की पहली फिल्म The Mask (1994) थी.
कैमरून की कुछ प्रसिद्ध फिल्में Charlie's Angels (2000) and its sequel Charlie's Angels: Full Throttle (2003).
Gangs of New York के लिए कैमरून को पहली बार गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया.
Will Gluck's 2014 के बाद कैमरून ने फिल्मों से संन्यास ले लिया.
2015 में म्यूजिसियन Benji Madden से कैमरून ने शादी कर ली.