'Friends with benefits' से हुईं फेमस, फिल्मों से ज्यादा रियल लाइफ मे हैं बोल्ड

मिला कुनिस हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं और इसके साथ ही मिला को दुनिया की मोस्ट स्टाइलिश स्टार बताया जाता है. मिला फिल्मों में काफी बोल्ड किरदार निभाती नजर आती हैं लेकिन असल जिंदगी में भी मिला बोल्ड हैं.

1 /11

मिला कुनिस ने कई बोल्ड फिल्में की है लेकिन यूथ ने मिला की फिल्म Friends with benefits में काफी पसंद किया.

2 /11

मिला की फिल्म Friends with benefits 2011 की सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्मों में से एक थी. फिल्म में मिला के साथ  Justin Timberlake थे.

3 /11

मिला मूलरूप से अमेरिका की रहने वाली नहीं है. जब वह 7 साल की थी तब अपने परिवार के साथ अमेरिका आकर बसी.

4 /11

Los Angeles आने के बाद मिला ने एक्टिंग के क्लासेस लेने शुरू कर दिए.

5 /11

अपने अभिनय करियर की शुरुआत मिला ने टेलीविजन और कुछ कॉमरशियल कंपनी के  साथ की.

6 /11

'दैट सेवेन्टीज शो' से मिला को एक पहचान मिली. और लोग उन्हें जानने लगे. 

7 /11

'दैट सेवेन्टीज शो' के बाद मिला  ने कार्टून सीरीज फैमिली गाई किया जिसने उनके लिए हॉलीवुड के दरवाजे खोले.

8 /11

Forgetting Sarah Marshall (2008) मीला की पहली बिग स्क्रीन फिल्म थी.

9 /11

Black Swan (2010), Friends with Benefits (2011), Ted (2012) and Bad Moms (2016) मिला की कुछ सुपरहिट फिल्में हैं.

10 /11

2013 में फोर्ब्स ने  मिला को दुनिया की  टॉप-100 सेलिब्रिटी में शामिल किया.

11 /11

मिला ने पहलेे रिलेशनशिप से अलग होने के बाद 2015 में 3 साल तक Ashton Kutcher को डेट करने के बाद उनसे शादी की.