नशा गर्ल पूनम पांडे अकसर कंट्रोवर्सी से घिरी रहती हैं. एक बार फिर से पूनम चर्चा में है पर इस बार खबरों में रहने की वजह है उनका यूं अचानक सगाई कर लेना.
पूनम पांडे ने 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. पर फिल्मों से ज्यादा पूनम अपनी न्यूड फोटो और बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं.
हालही में पूनम के ब्वॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है.
फोटो शेयर करते हुए सैम ने लिखा कि और आखिरकार हमने कर लिया. इस पर दूसरा कोई हिंट तो नहीं दिया गया लेकिन दोनों की उंगलियों में अंगूठी देखी जा रही है.
जिसके बाद से पूनम और सैम को लोग बधाइयां दे रहे हैं.
पूनम पांडे किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल से फेमस हुई हैं. उन्हें बॉलीवुड में कुछ फिल्में भी की हैं. लेकिन उन्हें उतनी ज्यादा सफलता अभी नहीं मिल पाई है.
पूनम पांडे खबरों में रहने के लिए लगातार विवादों में रहती हैं. उन्होंने शाहरुख की आईपीएल टीम की चीयर लीडर के तौर पर भी काम किया.
पूनम पांडे का जन्म 11 मार्च 1991 को हुआ था.
पूनम पांडे हाल ही में 10 मई को तब चर्चा में आईं. जब उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पूनम पांडे को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
10 मई को पूनम पांडे अपने दोस्त सैम अहमद के साथ मुंबई के मरीन ड्राइव पर पकड़ी गई थीं. जिसके बाद उनके उपर एफआईआर दर्ज की गई थी.
बॉलीवुड में उनकी छवि एक बोल्ड अभिनेत्री की है. पूनम पांडे अपनी हॉट फोटोशूट के लिए फेमस हैं.
पूनम पांडे की हाइट 5 फुट 7 इंच है. वह 29 साल की हैं.
पूनम पांडे ने अभी तक कुल 6 फिल्मों में ही काम किया है. जिसमें से एक शॉर्ट फिल्म द वीकेंड भी है.
पूनम पांडे हिंदी के अलावा तेलुगु औऱ कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
पूनम पांडे तब बहुत ज्यादा विवादों और चर्चा में आईं. जब विश्व कप 2011 के दौरान उन्होंने दावा किया कि अगर टीम इंडिया जीतती है तो वह उन्हें न्यूड सरप्राइज देंगी.
पूनम पांडे फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. वह फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं.
इसके अलावा पूनम पांडे ने नादानियां, मेरी आशिकी तुमसे ही और इक्यावन जैसे टीवी प्रोग्राम में भी काम किया है.
पूनम पांडे साल 2010 के ग्लैडरग्स मैनहंट और मेगामोडेल प्रतियोगिता के शीर्ष नौ प्रतियोगियों में से एक थीं.
पूनम पांडे दिल्ली की रहने वाली हैं.
पूनम पांडे की हर फिल्म बेहद बोल्ड विषय पर होती है. उनकी फिल्में ए सर्टिफिकेट वाली होती हैं.