Sun Transit 2024: धनु राशि में सूर्य करेंगे गोचर, इन राशियों की चमकेगी किस्मत- जानें किस पर बरसेगा कहर

Sun Transit 2024: दिसंबर 2024 में सूर्य ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर असर देखने को मिलेगा. सूर्य गोचर ने 5 राशियों को धन लाभ होगा वहीं इन 3 राशियों को बड़ा नुकसान होगा. 

 

Surya Gochar Dhanu Rashi 2024: दिसंबर 2024 में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे. सूर्य देव 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य ग्रह के धनु राशि में आते ही खरमान शुरू हो जाएगा. एक महीने तक सूर्य धनु राशि में रहेंगे. सूर्य के इस गोचर से सभी 12 राशियों  पर असर पड़ेगा. वहीं 5 राशियों की किस्मत खुल जाएगी. इन 5 राशियों के लिए एक महीना बेहद उन्नति वाला होगा. वहीं इन 3 राशियों पर सूर्य का कहर देखने को मिल सकता है. 

1 /9

सूर्य राशि परिवर्तन से मेष राशि के लिए एक साथ कई खुशियां लेकर आ रहा है. मेष राशि के लोगों का भाग्य उनका साथ देगा. जो भी काम करेंगे वो सारे काम बन जाएगी. मेहनत करने से आपको सफलता मिलेगी. आपके सारे अटके हुए काम बन जाएंगे. बिजनेस करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले को जॉब में तरक्की मिलेगी. 

2 /9

कर्क राशि के लोगों को अधिक लाभ मिलेगा. जिन लोगों का विवाद या कोर्ट केस चल रहा है उन्हें सफलता मिलेगी. सूर्य गोचर के प्रभाव से अचानक धन लाभ योग बन रहा है. बिजनेस से जुड़े लोगों को मुनाफा होगा. 

3 /9

धनु राशि में सूर्य गोचर सिंह राशि के लिए बेहद फलदायी है. जिन लोगों का विवाह हुआ है उन्हें संतान प्राप्ति होगी. सूर्य देव की कृपा से मैरिड लाइफ अच्छी बनी रहेगी. वहीं जिन लोगों के बच्चे हैं, उन्हें अपने जीवन में सफलता मिलेगी. 

4 /9

सूर्य देव का धनु राशि में गोचर से धनु राशि के जातक को भी फायदा देखने को मिलेगा. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या पेपर दिया है उनके सरकारी नौकरी के योग बन रहे हैं. वहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें उनके बॉस का साथ मिलेगा. आपको अपनी वाणी पर ध्यान देना है.   

5 /9

सूर्य गोचर से कुंभ राशि के लोगों को आर्थिक लाभ होगा. सूर्य गोचर की मदद से लोगों को अटका हुआ धन वापस मिलेगा. वहीं आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सूर्य देव की कृपा से आपको बड़ी डील या फिर सरकारी नौकरी की उम्मीद होगी.   

6 /9

सूर्य गोचर तुला राशि वालों के लिए फलदायी नहीं है. 30 दिन तक तुला राशि के जातक की एनर्जी और जोश में कमी आएगी, जिस वजह से वह लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल होगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी अपने बॉस के साथ अनबन हो सकती है. वहीं बिजनेस में मुनाफे में भी कमी आ सकती है. 

7 /9

सूर्य गोचर से मीन राशि पर भी प्रभाव पड़ रहा है. सूर्य गोचर के दौरान मीन राशि के लोगों को अपनी सेहत का खास ध्यान देना चाहिए. जिन लोगों की शादी हो चुकी हैं उनके रिश्ते में खटास आ सकती है. पैसों की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है. 

8 /9

सूर्य गोचर से वृषभ राशि को अच्छा लाभ नहीं मिलेगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी एनर्जी में कम आ सकती है. 30 दिनों का काम करने में मन नहीं लगेगा जिस वजह से आपक लक्ष्य पुरा  नहीं होगा. वहीं छात्रों में भी पढ़ाई को लेकर आत्मविश्वास की कमी आएगी. शादीशुदा लोगों की लव लाइफ में परेशानियां देखने को मिल सकता है. 

9 /9

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.