टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इन 11 सिपाहियों के साथ चौथे टेस्ट में उतर सकते हैं विराट

ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आखिरी टेस्ट जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी है. 

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मैच गुरुवार से खेला जायेगा. ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आखिरी टेस्ट जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी है. भारत सीरीज में 2-1 से आगे है. इस मैच में भारत प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी कर सकता है. इस मैदान पर टॉस फिर से अहम साबित होगा. जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.

1 /12

रोहित शर्मा ने इस सीरीज में भारत के लिये सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी उन पर है. रोहित ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 66 की औसत से 296 रन बनाए हैं इसमें एक शानदार शतक भी शामिल है.   

2 /12

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस सीरीज में शांत रहा है. उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में केवल 119 रन बनाए हैं. उनका औसत भी केवल 23 का है. टीम मैनेजमेंट इस मैच में उन्हें एक और मौका दे सकता है. 

3 /12

भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा से इस मैच में बहुत उम्मीदे हैं. हालांकि पुजारा का भी इस सीरीज में बल्ला कुछ खास नहीं चला है. उन्होंने 3 मैच की 5 पारियों में 23.20 की औसत से 116 रन बनाए हैं. इनमें एक अर्द्धशतक भी शामिल है. भारत की धरती पर पुजारा का आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ पहले आया था. इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. 

4 /12

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज में संतोषजनक प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी की भी तारीफ हो रही है. पहला टेस्ट हारने के बाद उनके नेतृत्व में टीम ने जो वापसी की है वो काबिलेतारीफ है. पहले टेस्ट में हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटाने की भी चर्चा तेज हो गई थी. कोहली ने 5 पारियों में 172 रन बनाए हैं.    

5 /12

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला इस सीरीज में शांत रहा है. वो केवल 3 मैच की 5 पारी में 85 रन बना पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था. भारत की धरती पर उनका आखिरी शतक 20 अक्टूबर 2019 को रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था. 

6 /12

विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत अच्छे फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. 3 टेस्ट की 56 पारियों में उन्होंने 43 की औसत से 169 रन बनाए हैं. पंत की विकेटकीपिंग में भी सुधार हो रहा है.

7 /12

स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई है. उन्होंने 5 पारियों में 36 की औसत से 176 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के बाद भारत की ओर से वे सर्वश्रेष्ठ रनर इस सीरीज में साबित हुए हैं. उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भी लिये हैं. अश्विन ने 3 मैचों में 24 विकेट झटके हैं. 

8 /12

अक्षर पटेल के रूप में भारत को एक शानदार स्पिनर इस सीरीज में मिला है. उन्होंने केवल 2 मैच में 18 विकेट झटके हैं और वे डे नाइट मैच में मैन ऑफ द मैच भी रहे थे. 

9 /12

वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में दो मैच खेले हैं और 1 विकेट झटका है. उन्होंने बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया और 2 मैच में 85 रन बनाए हैं. इसमें एक फिफ्टी भी शामिल है. 

10 /12

इशांत शर्मा ने इस सीरीज में अपने 100 टेस्ट मैच पूरे किये और साथ ही करियर में 300 विकेट भी लिये. इशांत शर्मा ने इस सीरीज में संतोषजनक प्रदर्शन किया है और उन्होंने 6 विकेट हासिल किये हैं. 

11 /12

उमेश यादव को चौथे टेस्ट में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिल सकता है. यादव इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पहली बार मैदान में उतरेंगे. 

12 /12

संभव है कि टीम मैनेजमेंट स्पिन ट्रैक देखते हुए वाशिंगटन सुंदर की जगह पर कुलदीप को मौका दे सकता है. इस सीरीज में कुलदीप ने केवल एक ही मैच खेला है और उसमें उन्होंने 2 विकेट लिये थे.