फिल्म जगत ने खोया ऐसा एक्टर जिसका अभिनय में कोई मुकाबला नहीं कर सकता

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान जिसने साधारण सी शकल के बाद भी अपने अभिनय के दम पर पूरी दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाईं. इरफान खान का आज मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया जिसने सभी को सदमें में डाल दिया. इरफान खान गंभीर बीमारी न्यूरो एंड्रॉन ट्यूमर से लंबे समय से ग्रसित थे. इरफान खान की आखिरी रिलीज फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी.

1 /10

इरफान खान ने हिंदी फिल्म में तो अपना नाम कायम किया ही लेकिन दमदार अभिनय के दम पर इरफान ने हॉलीवुड फिल्‍मों में भी अपनी पहचान बनाई.

2 /10

इरफान ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्‍स से की. उन्होंने चाणक्‍य, भारत एक खोज, चंद्रकांता, मानो या ना मानो जैसे धारावाहिकों में काम किया.  

3 /10

इरफान खान का पूरा नाम शाहबजादे इरफान अली खान है. और इरफान राजस्थान राज्य के एक पठान परिवार से थे और इनकी मां का नाम सईदा बेगम है और इनकी मां का नाता इस राज्य के टोंक हाकिम परिवार से हैं.

4 /10

इरफान ने साल 1988 में फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ से फिल्मों में अपना डेब्यू किया लेकिन फिल्म में उनका छोटा सा रोल मिला था जिस वजह से उनको फिल्म से नाम नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे किरदार निभाए.

5 /10

साल 2001 में ‘द वारियर’फिल्म से इरफान को पहचान मिली, ये एक ब्रिटिश फिल्म थी जिसका निर्देशन आसिफ कपाड़िया ने किया था. इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी प्रदर्शित किया गया.

6 /10

इरफान खान को फिल्म 'मकबूल', 'रोग', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'स्‍लमडॉग मिलेनियर', 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबाक्‍स' जैसी फिल्‍मों से एक नाम मिला. 

7 /10

इरफान खान ने साल 1995 में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लव मैरिज किया जिसका नाम सुतापा सिकदर है. इरफान और सुतापा एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से डेट कर रहे थे. इस शादी से इन दोनों को दो बच्चे हैं जिनका नाम बाबिल और आयन है. 

8 /10

इरफान खान को तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और फिल्‍म 'पान सिंह तोमर' के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिला.

9 /10

इरफान खान को उनके अभिनय के लिए और फिल्मों में दिए गए योगदान के लिए पद्मश्री सम्‍मान से नवाजा गया.

10 /10

द अमेजिंग स्पाइडर मैन, जुरासिक वर्ल्ड, इन्फर्नो जैसी इंग्लिश फिल्मों से पूरी दुनिया में पहचान मिली.