बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस 35 साल की हो चुकी हैैं. जैकलीन की फिल्मों से जुड़ी बातें तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप उनके अफेयर्स के किस्से जानते हैं. आज हम आपको बताते हैं जैकलीन का अब तक किस-किस के साथ नाम जुड़ चुका है.
जैकलीन का जन्म 11 अगस्त 1985 में हुआ. आज जैकलीन अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं.
जैकलीन ने फिल्म अलादीन से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और अमिताभ बच्चन नजर आएं.
फिल्मों में आने से पहले जैकलीन बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट करती थीं.
लेकिन उसके बाद जैकलीन ने प्रिंस हसन से ब्रेकअप कर लिया और डायरेक्टर साजिद खान के साथ रिश्ते में आ गई.
साजिद खान और जैकलीन शादी करना चाहते थे लेकिन उससे पहले जैकलीन फिल्मों में अपना नाम बनाना चाहती थीं. साजिद जैकलीन को लेकर काफी गंभीर थे पर जैकलीन ने 2013 में ब्रेकअप कर लिया.
साजिद से ब्रेकअप के बाद जैकलीन पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान दे रही थीं.
फिल्म ए जेन्टलमैन की शूटिंग के दौरान जैकलीन और सिद्धार्थ भी काफी क्लोज आ गए थे और कहा जाता है कि सिद्धार्थ और आलिया के रिश्ते में दरार यहीं से आना शुरु हुआ था.
फिल्म किक ने जैकलीन को बॉलीवुड में बड़ी पहचान दिलाई. इस फिल्म के बाद जैकलीन और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त बन गए और सलमान ने जैकलीन को बांद्रा में फ्लेट तक गिफ्ट कर दिया..
फिल्म रॉय की शूटिंग के दौरान कहा जाता है कि रणबीर ने जैकलीन से कई बार डेट के लिए पूछा पर जैकलीन ने मना कर दिया.
जैकलीन मिस श्रीलंका भी रह चुकी हैं.