पूरी दुनिया को अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाने वाली जेनिफर विंगेट को प्यार में मिला धोखा, आज भी हैं अकेली

मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)  आज अपने परिवार और दोस्तों संग अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

 

1 /5

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर करोड़ों फैंस का दिल जीता है. जन्मदिन के इस खास मौके पर आज ट्विटर पर सुबह से ही #HappyBirthdayJenniferWinget ट्रेंड हो रहा है. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. आइए उनके  दिलचस्प सफर पर नजर डालते हैं. जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई में हुआ था. 

2 /5

बॉलीवुड इंडस्ट्री में रिश्‍तों का टूटना और बनना बेहद आसान है, लेकिन आप सोचिए जिस इंसान के साथ हम कभी साथ जीने और साथ मरने तक की कस्‍में खाते हैं, वो कभी हमारा हो ही ना..  प्‍यार को हालात की ऐसी नजर लगती है कि वही दो लोग एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते. जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है. साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंधे, लेकिन यह शादी ज्यादा टिक नहीं पाई. दो साल के भीतर 2014 में ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. इस जोड़ी का इस तरह अलग होना फैंस के बेहद दुखद था. यह दोनों इंडस्‍ट्री के सबसे 'क्‍यूट कपल' को तौर पर जाने जाते थे.

3 /5

जेनिफर और करण की पहली मुलाकात 'दिल मिल गए' के सेट पर हुई थी. इसी दौरान दोनों के करीब और दोस्त बन गए. बता दें कि करण तब शादीशुदा थे. श्रद्धा निगम उनकी पत्‍नी थीं. शो की शूटिंग के दौरान ही करण ने श्रद्धा को तलाक दे दिया और उनसे अलग हो गए. इसके बाद करण को जेनिफर से प्यार हुआ.'दिल मिल गए' के दौरान दोनों की ऑन स्‍क्रीन और ऑफ स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री खूब चर्चा में थी. साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंधे, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. दो साल के भीतर 2014 दोनों अलग हो गए. 

4 /5

श्रद्धा निगम से तलाक के लिए उनके एक्‍सट्रा मैरिटल अफेयर को कारण माना गया. जेनिफर और करण का रिश्ता क्यों टूटा यह सवाल आज भी फैंस के मन में कायम है. फैन्‍स के लिए यह चिंता और दुखी करने वाली बात थी. जब रिश्‍ता टूटता है तो कारणों की भी तलाश की जाती है. हर गलियारे में यही चर्चा रही कि आखिर जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर का रिश्‍ता क्‍यों टूटा? जेनिफर से शादी टूटने के बाद करण की मुलाकात 'अलोन' फिल्‍म की शूटिंग के दौरान बिपाशा से हुई. दोनों के बीच में प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली. 

5 /5

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. जेनिफर के पिता ईसाई मराठी हैं और उनकी मां पंजाब से हैं. इसलिए वे हिन्दी, मराठी और पंजाबी भाषाएं धाराप्रवाह बोलती हैं. इतना ही नहीं, जेनिफर को साल 2012 में 21वीं सबसे सेक्सी एशियाई महिला के रूप में चुना गया था. जेनिफर 'बेहद 2' सीरियल में माया मल्होत्रा के किरदार में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं. धारावाहिक 'सरस्वतीचंद' में कुमुद देसाई और 'बेपनाह' में जोया सिद्दिकी के रोल से भी उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई. जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने टीवी शो शाका लाका बूम बूम से एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.