के एल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और यंग बल्लेबाज है. राहुल की पॉपुलरिटी लड़कियों के बीच में काफी है और यही वजह है कि बॉलीवुड हसीनाएं भी राहुल के साथ नजर आती हैं. राहुल का नाम इन दिनों एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ जुड़ रहा है लेकिन राहुल का नाम इससे पहले भी कई हसीनाओं के साथ जोड़ा जा चुका है.
भारतीय क्रिकेटर केे एल राहुल का बल्ला जितना क्रिकेट पिच पर चलता है उतना ही हसीनाओं के दिलों पर भी राहुल राज करते हैं.
इन दिनों के एल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी की डेटिंग की खबरें आ रही है. राहुल के बर्थडे पर आथिया ने उन्हें माई मैन कह कर पुकारा था.
आथिया से पहले राहुल का नाम एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन के साथ जुड़ चुका है. आकांक्षा नेटफिल्क्स के वेेबसीरीज गिल्टी में भी नजर आ चुकी हैं.
राहुल का नाम जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान के साथ भी जोड़ा जा चुका है. लेकिन सोनल ने इसे एक इंटरव्यू में नकार दिया था.
एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी राहुल की डेटिंग की खबरें थी लेकिन दोनों ने एकदूसरे को महज एक अच्छा दोस्त बताया.
पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ भी राहुत की डेटिंग की खबरें थी. खबरों ने तब जोड़ पकड़ी जब सोनम ने अपने एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि सनसेट के वक्त मैं तुम्हारे बारे में सोच रही हूं', जिसपर राहुल ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, बस एक कॉल की दूरी.