विदेशी कटरीना के टॉप 10 देसी लुक, देख कर हो जाएंगे हैरान

कटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल को डेट करने को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिलहाल दोनों में से किसी ने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है लेकिन विक्की ने एक इंटरव्यू में रिश्ते को पर्सनल बताया है. देखिए खूबसूरत सी कटरीना को साड़ी अवतार में.

1 /10

कटरीना कैफ की खूबसूरती का हर कोई दिवाना है. कोई ऐसा स्टार नहीं होगा जिसने कटरीना की खूबसूरती की तारीफ नहीं की हो.

2 /10

लेकिन बहुत कम ही ऐसा होता है जब यह विदेशी बाला भारतीय परिधान में नजर आती हैं.

3 /10

कटरीना को ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में ही देखा जाता है. कुछ ही मौकों पर कटरीना कुछ ट्रेडिशनल पहने नजर आती हैं.

4 /10

कटरीना का साड़ी पहने का अंदाज भी बाकियों से जुदा है. वह जब भी साड़ी पहनती है तो उसमें कुछ वेस्टर्न टच जरूर देती हैं.

5 /10

कटरीना कैफ की साड़ियों के आगे वेस्टर्न ड्रेस का ग्लैमर लुक भी कम लगता है.

6 /10

कटरीना चाहे कुछ भी पहन लें लेकिन जहां मैकअप की बात आती है तो कटरीना नैचुरल दिखना ज्यादा पसंद करती हैं.

7 /10

कटरीना का वेस्टर्न अंदाज तो आमतौर पर देखा ही जाता है लेकिन ऐसे बहुत कम ही मौके होते हैं जब कटरीना साड़ियों में कहीं देखी जाती हैं.

8 /10

कटरीना का नाम फिलहाल उरी स्टार विक्की कौशल के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों में से किसी ने अभी तक ऑफिशियल इसे स्वीकार नहीं किया है.

9 /10

कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी आने वाली है. फिल्म में लंबे समय के बाद उनके साथ अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं.

10 /10

कटरीना कैफ की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. और सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं.