अपनी खूबसूरत पत्नी संग कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना

कपिल शर्मा के शो पर यूं तो क्रिकेटर सुरेश रैना कई बार दिख चुके हैं लेकिन इस बार रैना अपनी पत्नी प्रियंका रैना के साथ शो पर पहुंचे. आज हम आपको बताएंगे सुरेश रैना और प्रियंका की लव स्टोरी.

1 /5

सुरेश रैना (suresh raina) और प्रियंका (priyanka raina) बचपन के दोस्त थे. इसके अलावा प्रियंका के पिता सत्यपाल शर्मा रैना के स्पोट्स टीचर भी थे.

2 /5

जैसे-जैसे दोनों बड़ें हुए दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. प्रियंका और सुरेश ने 2015 में परिवार की अनुमति से शादी की.

3 /5

शादी से पहले प्रियंका नीदरलैंड्स में बैंकिंग सेक्टर में काम करती थीं. लेकिन बाद में अपनी बेटी ग्रेसिया को लेकर वह भारत आ गईं.

4 /5

हालही में यह जोड़ा द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे. जहां दोनों ने जमकर मस्ती की. सुरेश रैना और प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी तस्वीर शेयर कर कपिल को धन्यवाद कहा.

5 /5

वहीं कपिल ने भी दोनों का आभार व्यक्त किया.म