सोना गुरु से संबंधित होता है. ये धातु आपके शरीर को न सिर्फ साफ रखती है बल्कि कई राशियों को बहुत से फायदे भी पहुंचाती है. बहुत से लोगों के लिए सोना रत्नों की तरह भी काम करता है. सोने के कंगनों को हाथों में पहनना काफी शुभ माना जाता है. ये आपको कई तरह के फायदे भी देता है. आइए जानते हैं, हाथों में सोने के कंगन पहनने से मिलने वाले फायदों के बारे मेंः
सोना गुरु से संबंधित होता है. ये धातु आपके शरीर को न सिर्फ साफ रखती है बल्कि कई राशियों को बहुत से फायदे भी पहुंचाती है. बहुत से लोगों के लिए सोना रत्नों की तरह भी काम करता है. सोने के कंगनों को हाथों में पहनना काफी शुभ माना जाता है. ये आपको कई तरह के फायदे भी देता है. आइए जानते हैं, हाथों में सोने के कंगन पहनने से मिलने वाले फायदों के बारे मेंः
सोना काफी भाग्यशाली और शुभ माना जाता है. रत्न शास्त्र की मानें तो हाथों में सोने के कंगन पहनने से ग्रह दोष दूर होता है. सोने के कंगनों को हाथों में धारण करने से आपका भाग्य भी जाग उठता है. इससे आपके जीवन में खुशहाली आती है. इसके साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है.
रत्न शास्त्र के मुताबिक, अगर आप हाथों में सोने के कंगन पहनते हैं तो इससे आपकी संतान की कामना भी पूरी होती है. सोना धारण करने से संतान पक्ष मजबूत हो जाता है. इसी के साथ ही आपके जीवन में संतान का सुख भी आ सकता है और आपकी संतान की कामना भी पूरी हो सकती है.
मान्यताओं के अनुसार, सोने का संबंध गुरु ग्रह से होता है. ऐसे में अगर आप सोने के कंगनों को पहनते हैं तो इससे आपका बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है. इस वजह से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. साथ ही धन की भी वृद्धि होती है. इसके साथ ही आपका जीवन खुशहाली से भर जाता है.
विवाहित महिलाएं अगर सोने के कंगनों को हाथों में धारण करती हैं तो उनके शादीशुदा जीवन में खुशहाली आती है. इसके साथ ही पति-पत्नी के बीच का रिश्ता भी मजबूत होता है और दोनों में प्यार बढ़ता है. इसलिए शादीशुदा महिलाओं को सोने के कंगन जरूर पहनने चाहिए. इससे उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है.
सोना एक शीतल धातु है. इसे अगर आप अपने हाथों में धारण करते हैं तो शरीर के साथ-साथ आपका मन भी शांत होता है. इसके अलावा सोने के कंगनों को पहनना बेहद शुभ माना जाता है. इससे आपके धन में भी वृद्धि होती है. साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलती है.