ग्लोब अवॉर्ड से लेकर म्यूजिक में ऑस्कर अपने नाम कर चुके ए आर रहमान आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों रहमान ने नाम ही नहीं अपना धर्म भी बदल लिया.
ग्लोब अवॉर्ड से लेकर म्यूजिक में ऑस्कर अपने नाम कर चुके ए आर रहमान आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों रहमान ने नाम ही नहीं अपना धर्म भी बदल लिया.
ए आर रहमान म्यूजिक इंडस्ट्री का ऐसा नाम है जिस मुकाम तक पहुंचना हर म्यूजिक से जुड़े व्यक्ति का सपना होता है. लेकिन क्या आपको पता है ए आर रहमान नाम से पहचाने जाने वाले सिंगर व म्यूजिक कंपोजर का नाम कभी दिलीप कुमार होता था.
रहमान महज 9 साल के थे जब उनके पिता का निधन हो गया था. रहमान के पिता आर के शेखर तमिल और मलयालम फिल्मों के म्यूजिक डायरेक्टर थे.
पिता के निधन के बाद रहमान की मां ने ही अकेले घर को संभाला. उनकी मां ने रहमान के पिता के वाद्य यत्रों को किराए पर देना शुरू कर दिया जिससे कुछ कमाई हो जाया करती थी. रहमान का बचपन काफी मुश्किलों में बीता.
एक बार रहमान की बहन की तबीयत काफी खराब हो गया. स्थिति इतनी खराब हो गई कि सभी चिकित्सको ने यहां तक कह दिया कि उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है. भगवान के सामने प्रार्थना करने के बाद रहमान मस्जिद भी गए और उनकी दुआ कबूल हो गई. रहमान की बहन एकदम से स्वस्थ हो गई. इस चमत्कार के बाद ही रहमान ने इस्लाम कबूल कर लिया.
रहमान महज 23 साल के थे जब उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया. सिर्फ रहमान ने ही नहीं उनके पूरे परिवार ने इस्लाम को अपनाया. और ऐसे रहमान दिलीप कुमार से अल्लाह रक्खा बनें. रहमान नहीं चाहते कि कोई उनके लिए दिलीप कुमार नाम का इस्तेमाल करें क्योंकि उनके मुताबिक जब तक उनकी इस नाम से पहचान थी तब तक उन्होंने जीवन में सिर्फ कठिनाइयां ही देखी.