इन चर्चित मुस्लिम अभिनेत्रियों ने रचाई हिंदू ब्वॉयफ्रेंड से शादी

कहते हैं प्यार का कोई धर्म नहीं होता और आज हम कुछ ऐसे फिल्मी सितारों के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इस बात को साबित किया. आज हम उन मुस्लिम अभिनेत्रियों की बात करेंगे जिन्होंने शादी के लिए हिंदू जीवनसाथी चुना. 

1 /28

नुसरत जहां (Nusrat Jahan) एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं. इसके साथ ही नुसरत भारतीय राजनीति का एक उभरता हुआ चेहरा है. नुसरत जहां ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

2 /28

2019 में नुसरत (Nusrat Jahan) ने खूब सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने 19 जून को बिजनेसमैन निखिल से शादी की थी. शादी के बाद जब नुसरत (Nusrat Jahan) लोकसभा चुनाव जीतकर पार्लियामेंट हाउस पहुंची तो वह गले में मंगलसूत्र और माथे पर बिंदी लगाकर हिंदू दुल्हन की तरह दिखीं.

3 /28

ऋतिक रोशन को सुजैन खान से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. ऋतिक सुजैन की खूबसूरती से ध्यान ही नहीं हटा पाते थे. 2000 में दोनों ने शादी भी कर ली.

4 /28

2014 में ऋतिक और सुजैन ने तलाक ले लिया लेकिन आज भी सुजैन ऋतिक के साथ देखी जाती हैं. दोनों के दो बेटे हैं.

5 /28

पटौदी परिवार की बेटी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने साल 2015 में बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) से शादी की. कुणाल खेमू एक कश्मीरी पंडित परिवार से संबंध रखते हैं, दोनों ने 2015 में लव मैरिज की. दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 में फिल्म के सेट पर हुई पहली मुलाकात में दोनों के बीच खास दोस्ती नहीं हुई लेकिन दूसरी मुलाकात में दोनों दोस्त बन गए.

6 /28

कहा जाता है कि सोहा के तरफ से पहले शुरुआत की गई थी. कुछ समय डेट करने के बाद सोहा ने अपनी मां शर्मिला से अपने प्यार की बात शेयर की और उन्होंने दोनों के प्यार को स्वीकृति दे दी. कुणाल और सोहा की एक बेटी भी है जिसका नाम इनाया है.    

7 /28

सलमान खान (Salman Khan) की बहन अलवीरा खान (Alvira Khan) ने 1996 में अतुल अग्निहोत्री से शादी की. दोनों के बीच प्यार सलमान खान की फिल्म जागृति के सेट पर हुआ. 

8 /28

अतुल और अलवीरा के दो बच्चे एलिजा और अयान है.

9 /28

संजय दत्त और मान्यता दत्त की लव स्टोरी काफी फेमस है. मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है.

10 /28

सुनील शेट्टी की लव स्टोरी बिलकुल फिल्म की तरह है. सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना कादरी से एक पेस्ट्री शॉप पर मिले. पहली नजर में सुनील ने माना को अपना दिल दे दिया पर उस समय फोन और सोशल मीडिया का ज्यादा दौर था नहीं तो माना से बात करने के लिए सुनील शेट्टी ने पहले माना की बहन से दोस्ती की फिर माना को अपना दोस्त बनाया.

11 /28

मौका पा कर सुनील ने माना को प्रपोज कर लिया दोनों ने लगभग 9 साल तक डेट किया और 1991 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे आथिया और अहान हैं.

12 /28

एक फिल्म के दौरान मान्यता और संजय दत्त मिले थे. मान्या और संजय दत्त ने 2006 में शादी की दोनों के दो बच्चे भी हैं. मान्यता संजय दत्त से 16 साल छोटी हैं.

13 /28

बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर फराह खान और शिरीष की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. फराह और शिरीष की पहली मुलाकात फिल्म मैं हूं ना के दौरान हुई. फराह शिरीष से 8 साल बड़ी हैं.

14 /28

पहली ही मुलाकात में फराह और शिरीष को प्यार हो गया और उसके तुरंत बाद दोनों ने शादी कर ली. इस कपल के साथ में तीन बच्चे हैं.

15 /28

जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की मुलाकात फिल्म कलंक का टिका के दौरान हुई. उसके बाद दोनों ने 1986 में शादी कर ली.

16 /28

जरीना आदित्य से 6 साल बड़ी है. उस समय दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी क्योंकि वह एक मुस्लिम परिवार से थी और आदित्य हिंदू. 

17 /28

एक्टर राज बब्बर और नादिरा जहीर की पहली मुलाकात ड्रामा स्कूल में हुई थी. उस समय नादिरा अपनी पहचान बना चुकी थी और राज बब्बर महज एक छात्र थे.

18 /28

राज बब्बर और नादिरा जाहिर ने डेटिंग के महज 5 महीने बाद ही शादी कर ली.

19 /28

अपने समय की सुपरहिट एक्ट्रेस मुमताज ने मयूर माधवानी से शादी कर सबको चौंका दिया था.

20 /28

मुमताज और मयूर ने 1974 को शादी की. दोनों की दो बेटियां नताशा और तान्या हैं.

21 /28

स्टार प्लस का शो सीरियल 'कहीं तो होगा' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत अदाकारा आमना शरीफ टीवी का जाना माना चेहरा हैं. आमना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया लेकिन उनका फिल्मी करियर सफल नहीं हो सका.

22 /28

आमना शरीफ ने साल 2013 में अमित कपूर से लव मैरिज कर ली और शादी के बाद आमना शरीफ भी हिंदू धर्म अपना चुकी हैं. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम है आर्यन कपूर.

23 /28

मनोज और नेहा की मुलाकात फिल्म 'करीब' के सेट पर 1998 में हुई. नेहा का असली नाम शबाना रजा है. मनोज और नेहा ने 7 साल तक डेट किया. 

24 /28

दोनों फिलहाल खुशी जीवन साथ जी रहे हैं और दोनों की एक बेटी भी है.

25 /28

अदाकारा नरगिस (Nargis) और सुनील दत्त (Sunil Dutt) की कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. फिल्म मदर इंडिया के सेट पर दोनों की तीसरी मुलाकात हुई थी इस फिल्म में सुनील दत्त नरगिस के बेटे के किरदार में थे. शूटिंग के दौरान इतनी बड़ी अदाकारा को अपने साथ देख कर सुनील बार-बार नर्वस हो जाते थे. लेकिन नरगिस ने इस दौरान उनकी काफी मदद की जिससे वो सहज होकर एक्टिंग कर सके. लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना घटीं जिसने दोनों के दिल में प्यार जगा दिया, यह घटना गुजरात के बिलिमोर गांव में घटी. 

26 /28

शूटिंग के दौरान वहां एक सीन को फिल्माए जाने के लिए चारों ओर पुआल बिछाए गए थे. सीन को फिल्माने के लिए पुआलों में आग लगाई गई थी और देखते-देखते आग चारों ओर फैल गयी. नरगिस (Nargis) सीन करने के दौरान आग में फंस गईं. सुनील दत्त (Sunil Dutt) अपनी जान पर खेलकर नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद पड़े. उन्होंने नरगिस (Nargis) को बचा लिया लेकिन खुद काफी बुरी तरह जल गए. सुनील दत्त इतना जल गए थे कि बार-बार बेहोश हो रहे थे. जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ समय बाद सुनील दत्त (Sunil Dutt)ने नरगिस को प्रपोज किया और नरगिस (Nargis) ने प्रपोजल स्वीकार कर लिया और दोनों ने शादी कर ली. नरगिस और सुनील दत्त के तीन बच्चे हैं जिनमें से एक संजय दत्त हैं.

27 /28

हिना खान और रॉकी जायसवाल का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है, हिना अकसर ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं. दोनों की पहली मुलाकात हिना के अभिनय करियर के पहले शो 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई. 

28 /28

रॉकी उस शो को प्रोड्यूस कर रहे थे, रॉकी को हिना से पहले प्यार हुआ और काफी टाइम बाद हिना ने भी बिग बॉस शो के दौरान दोनों के रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया.