ईरान की ऐश्वर्या राय कही जाती हैं Mahlagha Jaberi

ईरान की मॉडल Mahlagha Jaberi  ऐश्वर्या राय की तरह दिखती हैं. महलाघा जाबेरी की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं, इनकी तस्वीर देखकर लोग धोखा खा जाते हैं कि यह मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की हमशकल तो नहीं हैं.

1 /10

महलाघा को सोशल मीडिया पर काफी सर्च किया जाता है. महलाघा ईरान की फैमस मॉडल हैं और फिलहाल कैलिफोर्निया में रह रही हैं.

2 /10

महलाघा को योगा करना बहुत पसंद है. 30 वर्षीय मॉडल महलाघा फिलहाल अविवाहित हैं.

3 /10

महलाघा ने 2009 में अपना ट्वीटर अकाउंट बनाया था और ईरान की राजनीति हालात पर अपने विचार व्यक्त किए थे.

4 /10

महलाघा को देख लोग कई बार धोखा खा जाते हैं कि यह मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय तो नहीं है.

5 /10

महलाघा मॉडलिंग के साथ-साथ कई ब्रांड के एड में भी दिखाई देती हैं.

6 /10

महलाघा खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी बुद्धिमान भी हैं. वह अक्सर अपने व्यूज लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

7 /10

इंस्टाग्राम पर महलाघा के 2.9 मिलियन फॉलोवरस हैं.

8 /10

महलाघा एक फैशन आइकॉन भी हैं.

9 /10

महलाघा को खाने में पिज्जा बहुत पसंद है.

10 /10

महलाघा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.