साउथ सिनेमा में 'मिल्क ब्यूटी' के नाम से जानी जाती है तमन्ना

तमन्ना भाटिया साउथ सिनेमा इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी हैं. उनकी सुंदरता को देखकर साउथ के लोग उन्हें 'मिल्क ब्यूटी' कह कर बुलाते हैं.

1 /12

तमन्‍ना भाटिया भारतीय फिल्म एक्ट्रेस हैं जो मुख्यत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में नजर आती हैं.

2 /12

लोगों को लगता है कि तमन्ना ने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग से बॉलीवुड फिल्मों की ओर रुख किया हैं, लेकिन उन्होंने 2005 में बॉलीवुड फिल्म “चांद सा रोशन चेहरा” के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही.

3 /12

तेलुगू अभिनय के शुरुआत में भी तमन्ना को काफी निराशा का सामना करना पड़ा जिसके बाद वह तमिल फिल्मों में चली गई. जहां तमन्ना ने एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम किया. जिसके बाद तमन्ना ने तेलुगू फिल्मों में वापसी की और कई सफल फिल्मों में काम किया.

4 /12

तमन्‍ना ने अपनी शुरुआती पढाई मानक जी कूपर एजुकेशनल ट्रस्ट स्कूल जुहू मुंबई से पूरी की है. बता दें कि महज 13 साल की उम्र में ही तमन्ना ने अभिनय की शुरुआत कर दी थी.   

5 /12

तम्मना पहली बार अभिजित की एल्बम आपका अभिजित में नजर आयीं थी.

6 /12

2005 में ही तमन्ना ने तेलुगु सिनेमा करियर की शुरुआत फिल्म 'श्री' से की. लेकिन यह फिल्म भी कुछ खास नहीं रही.

7 /12

वर्ष 2007 में उनकी फिल्म 'विजय बारी' रिलीज हु, फिल्म में तमन्ना ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी जिसे आलोचकों द्वारा बेहद सराहा गया.  

8 /12

फिल्म 'हैप्पी डेज' और 'कोल्लारी' की सफलता ने तमन्ना को तेलगु और तमिल सिनेमा में एक पहचान दी. इन दोनों ही फिल्मों में तमन्‍ना ने एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका अदा की थी. जिसके लिए तमन्ना को पहली बार फिलफेयर अवार्ड्स साउथ में सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेत्री का नामांकन भी मिला था.

9 /12

तम्मना का साउथ करियर तो सुपरहिट चल रहा है लेकिन उनका बॉलीवुड में करियर ग्राफ बेहद नीचे हैं. उन्होंने अब तक बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया लेकिन उनकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.

10 /12

तमन्ना को साउथ के लोग टैमी और मिल्क ब्यूटी के नाम से बुलाते हैं.  

11 /12

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ तमन्ना की अफेयर की खबरों ने भी सुर्खियां बटोरी है.

12 /12

तमन्ना ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत एक सफल एक्ट्रेस बनने के बाद की जबकि ज्यादातर अभिनेत्रियां फिल्म जगत में आने से पहले मॉडलिंग का काम करती हैं.