Mangal gochar 2024 on Dhanteras: धनतेरस वाला दिन सभी के लिए विशेष होता है, इस दिन नई चीजें खरीदकर लाई जाती हैं, ताकि भगवान कुबेर का आशीर्वाद मिले. घर में मां लक्ष्मी का वास हो. इस धनतेरस पर मंगल गोचर से 3 राशियों को फायदा होगा.
Mangal gochar 2024 on Dhanteras: धनतेरस से ठीक पहले वाले दिन मंगल ग्रह का गोचर होना है. मंगल गोचर से तीन राशियों को लाभ मिलने वाला है. 28 अक्टूबर को होने वाला गोचर 29 अक्टूबर को धनतेरस वाले दिन यकायक कुछ राशियों को धनवान बना सकती है.
दिवाली का त्योहार नजदीक है. इससे पहले धनतेरस का पर्व आएगा. धनतेरस वाले दिन मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर को प्रसन्न किया जाता है, ताकि धन लाभ हो सके. इस बार की धनतेरस 3 राशियों के लिए अति शुभ मानी जा रही है.
धनतेरस से एक दिन पहले तानी 28 अक्टूबर की शाम को 4:24 बजे मंगल ग्रह गोचर करेगा. मंगल का पुष्य नक्षत्र में गोचर होना है. पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि ग्रह हैं. इससे 3 राशियों को फायदा होगा.
मेष राशि के जातकों को बड़ा लाभ हो सकता है. धनतेरस पर नौकरीपेशा वाले जातकों की आय में वृद्धि हो सकती है. इनका प्रमोशन हो सकता है. जिन जातकों का बिजनेस चलता है, उन्हें यकायक कोई बड़ा लाभ हो सकता है. इस राशि के जातक आगामी समय में कुछ व्यापारिक यात्राएं भी कर सकते हैं, जो सफल रहेंगी.
तुला राशि के जातकों के लिए भी मंगल गोचर शुभ रहने वाला है. परिवार में चल रहे झगड़े खत्म होंगे. संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद दूर होगा, आपके हिस्से बड़ा धन आ सकता है. छात्रों के लिए शुभ घड़ी है, वे परीक्षा में अच्छे अंको से सफल होंगे.
कुंभ राशि के जातकों को मंगल गोचर से फायदा होगा. मंगल देव की विशेष कृपा बरसने वाली है, जिससे इनकी संपत्ति में इजाफा हो सकता है. सामाजिक मान-सम्मान भी पहले से दोगुना होगा. अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.