बंदूक की नोक पर दुनिया की सबसे मशहूर सिंगर के साथ किया गया था रेप

पॉप स्टार मैडोना को पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है. मैडोना की लाइफ बहुत कंट्रोवर्सी से भरी रही है उसके बावजूद भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. 2016 में जब मैडोना को Billboard ने वीमेन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा तब मैडोना ने ऐसी बात कहीं जिसे सुनने वाले हर इंसान की आंखों में आंस आ गए.

1 /10

मैडोना एक गरीब परिवार से थीं. काफी कम उम्र में उन्होंने अपनी मां को भी खो दिया था, कॉलेज से मिले स्कॉलरशिप के जरिए वह अपने सपनों को पूरा करने न्यूयार्क पहुंची.

2 /10

न्यूयार्क उनके लिए एक डरावना शहर था क्योंकि पैसे की तंगी होने की वजह से उन्हें ऐसी जगह में रहना पड़ रहा था.

3 /10

मैडोना को अपने शुरुआती दिनों में ऐसे जगह रहना पड़ा जहां चाकू दिखा कर उनके साथ उनके घर पर ही रेप किया गया.

4 /10

मैडोना ने जब अपना पहला सोलो एलबम लांच किया तो वह रातों रात स्टार बन गईं जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला.

5 /10

पर उस समय अमेरिका की मीडिया ने उनके शुरुआत के दिनों में प्लेब्वॉय मैगजीन में पैसों के लिए खिंचवाए गए न्यूड फोटो को छापा और इनके खिलाफ हो गई.

6 /10

मैडोना का मानना है कि एक महिला सिंगर और पुरूष के स्ट्रगल अलग होते हैं. महिला सिंगर होने के साथ ही आपको खूबसूरत, क्यूट और सेक्सी दिखना होता है क्योंकि लोग आपको इसी तरह देखना पसंद करते हैं.

7 /10

अगर आप फेमस महिला हो फिर भी आप पुरूषों की तरह खुलकर अपने सेक्स फेन्टसी पर बात नहीं कर सकते क्योंकि मीडिया और लोग आपको जज करने लगेंगे.

8 /10

मैडोना ने अपने जीवनकाल में कई हिट गाने दिए हैं. जिसमें Papa Don't Preach," "Like a Prayer," "Vogue," "Secret," and "Ray of Light," शामिल है.

9 /10

1991 में मैडोना का एल्बम टॉप-10 की लिस्ट में आ गया जिसने पूरी दुनिया में करीब 70 मिलियन से ज्यादा एल्बम बिके.

10 /10

2008 में फोर्ब्स ने मैडोना को दुनिया की सबसे अमीर फीमेल सिंगर बताया.