अमृता को बिना मेकअप के देख सैफ को हो गया था प्यार

सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म परंपरा से की. फिल्म बेखुदी में सैफ अमृता के साथ काम कर रहे थे. इस फिल्म के फोटोशूट के दौरान सैफ अमृता की खूबसूरती से इतनी ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने उनसे डिनर पर बाहर चलने के लिए पूछ लिया था.

1 /31

अमृता सिंह के पिता का नाम सतविंदर सिंह और मां का नाम रुखसाना सुलतान था.  और मशहूर लेखक खुशवंत सिंह उनके चाचा जी हैं.

2 /31

अमृता सिंह की सैफ अली खान से तब मुलाकात हुई थी जब वह फिल्म इंडस्ट्री में  नाम कमा चुकी थीं. एक शूट के दौरान सैफ ने अमृता को पहली बार देखा था.

3 /31

सैफ पहली ही नजर में अमृता को अपना दिल दे बैठे थे.

4 /31

अमृता की बॉलीवुड एंट्री फिल्म बेताब से हुई थी. उनकी मासूम खूबसूरती ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. 

5 /31

फिल्म बेखुदी में सैफ अमृता के साथ काम कर रहे थे. इस फिल्म के फोटोशूट के दौरान सैफ अमृता की खूबसूरती से बहुत प्रभावित हुए 

6 /31

शुरुआत में अमृता ने सैफ को ज्यादा भाव नहीं दिया था. 

7 /31

अमृता सिंह दिल्ली की रहने वाली थीं. उन्होंने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की थी.   

8 /31

अमृता सिंह के पिता सिख जबकि माता मुसलमान थीं.   

9 /31

अमृता सिंह की पहली फिल्म साल 1983 में आई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट सनी देवल थे. 

10 /31

अमृता सिंह और अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द अपने जमाने की सुपहिट फिल्मों में से एक थी.   

11 /31

अमृता और सैफ का तलाक साल 204 में हो गया था. जिसके बाद उनके दोनों बच्चे अमृता के साथ ही रहे.   

12 /31

अमृता ने मर्द,बेताब, सूर्यवंशी, राजू बन गया जेंटलमैन ,अकेला  सपना,आग का दरिया  ,सच्चाई की ताकत , काला धंधा गोरे लोग ,कल की आवाज़,2 स्टेट्स,दस कहानियाँ, शूट आउट ऐट लोखंडवाला,23 मार्च 1931-शहीद, तूफ़ान, सीआईडी, अग्नि, मुलजिम, चरणों की सौंगंध जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.   

13 /31

सैफ अली से शादी करने के बाद अमृता के करियर को बड़ा झटका लगा. उन्हें फिल्मों से दूरी बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा.   

14 /31

बाद में सैफ से तलाक लेने के बाद उन्होंने फिर से फिल्मी दुनिया का रुख करने की कोशिश की. लेकिन उन्हें लीड रोल नहीं मिला   

15 /31

तलाक के बाद जब अमृता सिंह ने फिल्मों में काम करने की कोशिश की तब वह फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभाने तक सीमित हो गईं.   

16 /31

तब सैफ ने   पहली बार अमृता से डिनर पर बाहर चलने के लिए पूछ लिया लेकिन अमृता ने मना कर दिया.

17 /31

इसके बाद अमृता ने सैफ को अपने घर पर खाने के लिए बुलाया जिसके लिए सैफ ने तुरंत हां कह दिया. अमृता तब सैफ के घर बिना किसी मेकअप के बेहद सादगी से पहुंची. उनको घर पर बिना मेकअप के देख सैफ उन्हें और ज्यादा पसंद करने लगे.

18 /31

शुरुआत में अमृता सिंह और सैफ अली की शादी में बहुत दिक्कतें आईं. क्योंकि परिवारों की रजामंदी नहीं थी. 

19 /31

अमृता और सैफ में 12 साल का अंतर था जिसकी वजह से सैफ के माता-पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे.

20 /31

सैफ से शादी के बाद अमृता ने अपना धर्म परिवर्तन किया.

21 /31

इसके साथ ही शादी के बाद अमृता ने अपना करियर भी छोड़ दिया. 

22 /31

इसके बावजूद उन्हें प्यार में धोखा मिला. अमृता के रहते हुए सैफ इटली की मॉडल रोसा को डेट करने लगे.

23 /31

अमृता के साथ रिश्ते में रहते हुए ही सैफ ने रोसा नाम की लड़की को डेट किया जिसके बारे में सैफ ने कॉफी विद करण में स्वीकारा भी था.

24 /31

अमृता और सैफ की शादी 13 साल चली और साल 2004 में दोनों अलग हो गए.

25 /31

जिसके बाद सैफ और अमृता के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने तलाक ले लिया.

26 /31

अमृता सिंह सैफ से अलग होने के बाद काफी तनाव में रहने लगी थीं.

27 /31

सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म परंपरा से की.

28 /31

पहली ही मुलाकात के बाद सैफ दो दिन तक अमृता के साथ रहें और दोनों ने शादी का मन बना लिया. सैफ अमृता से 12 साल छोटे थे. दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं.

29 /31

रोसा के साथ भी सैफ का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला.

30 /31

रोसा के बाद सैफ की जिंंदगी में जिंदगी में करीना कपूर आ गई.

31 /31

सैफ ने अपने से 10 साल छोटी करीना से शादी कर ली और आज दोनों के साथ में एक बेटा तैमूर है और करीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं.