भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब हसीन ने कुछ फोन कॉल रिकॉर्ड और मैसेज के फोटो फेसबुक पर शेयर कर यह कहा था कि शमी का अवैध संबंध चल रहा है.
हसीन जहां एक खूबसूरत पूर्व मॉडल हैं पर शादी के बाद हसीन अपना करियर छोड़ पूरी तरह से गृहिणी बन गई.
हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई, झूठ बुर्का डाल कर बेपर्दा सच को मिटा नहीं सकता. मगरमच्छ के आंसू कुछ दिनों का ही सहारा होते हैं.
हसीन जहां मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के भी आरोप लगा चुकी हैं.
हसीन जहां ने अपने सपनों के लिए ही अपने पहले पति से तलाक लिया था.
हसीन जहां का जन्म 2 फरवरी 1980 को कोलकाता में हुआ था.
हसीन जहां ने अपने क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी पर मारपीट, रेप और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
हसीन जहां और शमी के परिवार के रिश्ते इतने बिगड़ गए थे कि हसीन ने शमी के बड़े भाई पर रेप करने का आरोप लगाया था.
हसीन जहां का आरोप था कि शमी की मौजूदगी में उनके बड़े भाई ने हसीन से रेप किया. खुद शमी ने हसीन को अपने बड़े भाई के पास धक्का देकर रेप का शिकार होने के लिए भेजा.
हसीन जहां ने 7 दिसंबर 2017 को शमी के बड़े भाई पर रेप करने का आरोप लगाया था. उसके एक दिन पहले ही श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली का टेस्ट मैच खत्म हुआ था.
लेकिन मोहम्मद शमी ने बताया कि हसीन ने जिस तारीख को रेप का आरोप लगाया है. उस तारीख को उनके बड़े भाई 30 किलोमीटर दूर मुरादाबाद में थे. ऐसे में रेप का केस बिल्कुल झूठा है.
हसीन जहां के मामले में घरेलू हिंसा के आरोपों के कारण पश्चिम बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने उनके पति मोहम्मद शमी के खिलाफ गैर जमानती वारंट तक जारी कर दिया था.
हसीन जहां बंगाल की जबकि मोहम्मद शमी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं. दोनों के बीच क्रिकेट ही प्यार का कारण बना था.
हसीन ने मोहम्मद शमी पर तलाक का केस दायर करते हुए कहा था कि उनके पति बाहर की औरतों से संबंध रखते हैं और घर खर्च के लिए पैसे तक नहीं देते
उधऱ मोहम्मद शमी और उनके परिवार का आरोप था कि शादी के समय हसीन जहां ने उन्हें धोखे में रखा और उन्हें अपनी पहली शादी के बारे में कुछ नहीं बताया.
मो. शमी के परिवार का आरोप था कि शादी से पहले भी हसीन जहां की दो बेटियां थी. लेकिन उन्होंने उन दोनों का परिचय अपनी बहन की बेटियां बताकर कराया.
शमी के परिवार को बाद में पता चला कि हसीन जहां की पहले से दो बेटियां हैं. जिसमें से एक 10वीं और दूसरी 6ठवीं कक्षा में पढ़ती है.
मोहम्मद शमी जब आईपीएल मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने गए थे. तब उनकी मुलाकात हसीन जहां से हुई थी.
मोहम्मद शमी को हसीन जहां से प्यार हो गया और उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर उनसे शादी की थी.
हसीन जहां ने मो. शमी के साथ हुई अपनी बातचीत की ऑडियो क्लिप, व्हाट्सएप मैसेज और फोटो के प्रिंटआउट पुलिस को सौंप रखे हैं.
हसीन जहां ने मो. शमी को बर्बाद करने की धमकी दी है. उन्होंने मो. शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं.
हसीन जहां ने पुलिस को जो रिकॉर्डिंग सौंपी है उसमें से एक में हसीन जहां मो. शमी पर पाकिस्तान की किसी लड़की अलिशबा के साथ संबंध रखने के आरोप लगा रही हैं.
हसीन जहां ने मो. शमी पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने दुबई के किसी व्यक्ति के जरिए कथित रुप से मैच फिक्सिंग कराई थी. इस बात का जिक्र भी हसीन जहां ने फोन पर मो. शमी से बातचीत में किया है.
मो. शमी से पहले साल 2002 में हसीन जहां की पहले भी एक शादी हो चुकी है. उनके पहले पति का नाम सैफुद्दीन है. हसीन के पहले पति सैफुद्दीन प.बंगाल के वीरभूम में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं.
पिछले लंबे समय से हसीन जहां और मोहम्मद शमी के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और आएं दिन हसीन शमी के खिलाफ अपनी बाते रखती रहती हैं.
हसीन और मोहम्मद शमी के तलाक कोर्ट में दर्ज है. लेकिन इन दिनों दोनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं और इसकी वजह है हसीन के द्वारा शेयर की गई अपनी और शमी की न्यूड तस्वीर.
हसीन और शमी ने 6 जून, 2014 को शादी के बंधन में बंधे. इससे पहले दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया. दोनों की एक बच्ची भी है जिसका नाम आइराह शमी हैं.
हसीन जहां एक बंगाली मुस्लिम परिवार से संबंध रखती हैं.
हसीन ने अपना मॉडलिंग करियर कोलकाता से शुरू किया.
मोहम्मद शमी से शादी होने के बाद ही हसीन ने अपना मॉडलिंग करियर छोड़ दिया. इसकी वजह थे शमी के पिता.
शमी के पिता चाहते थे कि हसीन अपना पूरा टाइम परिवार और शमी को दे.
शमी ने भी शादी के बाद करीब 1 साल तक क्रिकेट से दूरी बनाई ताकि वह अपना समय हसीन को दे सकें.
हसीन ने अब जो न्यूड फोटो शेयर की है. उसमें मोहम्मद शमी को देखकर साफ पता चल रहा है कि ये तस्वीर करीब-करीब एक दशक पुरानी है, जब वे अपने करियर के शुरुआती दिनों में रहे होंगे.
हसीन जहां और मो. शमी के तलाक का मामला काफी आगे बढ़ चुका है. इस मामले मे पुलिस भी हाथ डाल चुकी है.
शमी और हसीन की पहली मुलाकात आईपीएल 2012 के एक कार्यक्रम में हुई थी. उस समय हसीन कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर थी.
उस पहली मुलाकात के बाद दोनों आपस में मिलते रहे और यह मुलाकात प्यार में बदल गया. जिसके बाद हसीन सामान्य दर्शक की तरह शमी का हर मैच देखने जाती थीं लेकिन कभी मीडिया को इसकी खबर नहीं लगी. और यह रिश्ता आगे बढ़ता गया.
दोनों के रिश्ते की सच्चाई तब लोगों के सामने आई जब हसीन जहां को ऑस्ट्रेलिया में भी देखा गया. और फिर दोनों की रिश्ते पर मुहर लगी.