मौनी रॉय की फोटो देख फैंस हुए पागल

मौनी रॉय ने छोटे पर्दें के बाद बड़े पर्दें पर जो अपनी एक पहचान बनाई हैं वो काबिले तारीफ है और इसमें कोई दो राई नहीं है. लेकिन मौनी फिल्मों से ज्यादा अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.

1 /5

मौनी काफी स्टाइलिश और सुंदर हैं. मौनी जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं वह कुछ ही समय में वायरल हो जाती है.

2 /5

मौनी एक कला प्रेमी भी हैं और अपने खाली समय में पेंटिंग्स करना पसंद करती हैं. 

3 /5

अभिनय के साथ ही मौनी एक प्रशिक्षित कथक और बैलेरिना डांसर भी हैं.

4 /5

मौनी अपने कॉलेज के दिनों में कोरियोग्राफर के रूप में कार्य करती थीं.

5 /5

मौनी टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा और टीवी के महादेव मोहित रैना को साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं.