एक्ट्रेस व मॉडल के रूप में अपनी पहचान बना चुकी नुसरत जहां (Nusrat Jahan) राजनीति में भी अपनी पहचान बना रही हैं. नुसरत सोशल मीडिया पर जितनी ज्यादा सर्च की जाती है वह उतनी ही ज्यादा धर्म के नाम पर ट्रोल भी की जाती है.
नुसरत (Nusrat Jahan) जहां आज अपना बर्थडे मना रही हैं. नुसरत एक फेमस मॉडल, एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद हैं.
पहली बार जब नुसरत (Nusrat Jahan) लोकसभा चुनाव जीतकर पार्लियामेंट हाउस पहुंची तो उन्होंने गले में मंगलसूत्र और माथे पर बिंदी लगाकर हिंदू दुल्हन की तरह सजे-धजे दिखीं. नुसरत के इस अवतार को देखकर रूढ़िवादियों ने तो उन्हें अपना नाम और इस्लाम धर्म को छोड़ने तक की सलाह दे डाली.
नुसरत (Nusrat Jahan) ने तब सुर्खियां बटोरी जब वह मुस्लिम होते हुए एक निखिल जैन से शादी की. एक हिंदू लड़के से शादी करने को लेकर कट्टरपंथियों ने नुसरत पर खूब निशाना साधा.
तमाम विरोधों के बाद भी नुसरत (Nusrat Jahan) हिंदी रीति-रिवाजों का पालन करती रहती हैं. दुर्गा पूजा में नुसरत सिंदूर होली के साथ ही पूरे परिवार के साथ पूजा करती भी देखी गई.नुसरत का दुर्गा अवतार में फोटो शूट करवाना भी खूब चर्चा में रहा.
नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने 2010 में मिस कोलकाता फेयर-वन ब्यूटी कांटेस्ट जीतने के बाद अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की.