Phalodi Satta Bazar Prediction on Khinwsar upchunav: खींवसर राजस्थान की हॉट सीटों में से एक है. यहां पर हुए उपचुनाव की वोटिंग के बाद सबको नतीजों का इंतजार है. इस सीट पर RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल का प्रभाव रहा है. आइए, जानते हैं इसको लेकर सट्टा बाजार का आकलन.
Phalodi Satta Bazar Prediction on Khinwsar upchunav: राजस्थान में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे अधिक चर्चा खींवसर की हुई. यहां पर कनिका बेनीवाल और रेवंतराम डांगा में कांटे की टक्कर बताई जा रही है. आइए, जानते हैं कि फलोदी सट्टा बाजार ने किसकी जीत की भविष्यवाणी की है.
राजस्थान में 7 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. 23 नवंबर को उन सभी सीटों का रिजल्ट जारी हो जाएगा, जहां पर उपचुनाव हुआ है. प्रदेश की खींवसर विधानसभा सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. यहां पर भाजपा और RLP में कांटे की टक्कर रही. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. यहां पर RLP सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की साख दांव पर है.
खींवसर उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया. कनिका RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं. इससे पहले इस सीट से हनुमान बेनीवाल और उनके भाई नारायण बेनीवाल भी विधायक रह चुके हैं.
भाजपा ने यहां से रेवंतराम डांगा को टिकट दिया. वे पहले RLP में ही हुआ करते थे, उनकी पत्नी मुंडवा से प्रधान हैं. वे भी RLP के टिकट पर ही प्रधान बनी थीं. रेवंतराम डांगा हनुमान बेनीवाल के करीबी रहे हैं. लेकिन बाद में वे भाजपा में चले गए और 2023 में भी विधानसभा चुनाव लड़ा. तब हनुमान बेनीवाल से करीबी मुकाबले में हार गए थे.
फलोदी सट्टा बाजार ने खींवसर उपचुनाव के नतीजों को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है. सट्टा बाजार के आंकड़े कहते हैं कि खींवसर में भाजपा 7 से 9 हजार वोटों से चुनाव जीत सकती है. भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की 7000-9000 की लीड के भाव 30/40 पैसे हैं. इसका मतलब ये है कि सट्टा बाजार के भाव डांगा के पक्ष में हैं. यदि RLP खींवसर सीट हार जाती है, तो ये हनुमान बेनीवाल के लिए बड़ा झटका होगा.
(Disclaimer: सट्टा बाजार के आकलन से प्रभावित न हों. सट्टा खेलना गैरकानूनी है. Zee Bharat सट्टा बाजार के दावों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं.)