Pics: Tokyo Paralympics के Champions से गुलजार हुआ पीएम आवास

Tokyo Paralympics में शानदार प्रदर्शन करके लौटे पैरालंपिक खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने सम्मानित किया. गुरुवार को पीएम मोदी अपने आवास पर पैरालंपिक खेलों के पदकवीरों से मिले और उनके साथ खेल के अनुभवों को साझा किया. यह एक शानदार मौका था, जब पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला स्टोल अपने गले में पहना. Tokyo Paralympic में खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है, जहां उन्होंने 19 पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है. 

1 /5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास पर भारत के पैरालम्पिक दल से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. भारत पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा. पैरालंपिक खेलों के दौरान पीएम मोदी पदक जीतने पर न केवल ट्वीट कर खिलाड़ियों को बधाई दे रहे थे बल्कि पदक जीतने पर वह फोन पर भी बात कर रहे थे. इससे पहले पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेकर देश लौटे खिलाड़ियों से भी इसी तरह मुलाकात की थी.

2 /5

गुरुवार पैरालंपिक चैंपियंस के साथ पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. इन तस्वीरों में पीएम मोदी खिलाड़ियों के साथ बैठकर बातचीत करते दिख रहे हैं.  पैरा एथलीटों को पदक जीतने के बाद सबसे पहले फोन पर बधाई देने वाले मोदी बैडमिंटन खिलाड़ियों रजत पदक विजेता नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट सुहास यथिराज, स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर और युवा पलक कोहली से बात करते दिखे .

3 /5

टोक्यो पैरालंपिक में जिन खिलाड़ियों ने पदक जीते उनमें अवनि लेखरा, सिंहराज अडाना, सुमित अंतिल, मनीष नरवाल, प्रमोद भगत, कृष्णा नागर, भाविना पटेल, निषाद कुमार देवेंद्र झाझरिया, योगेश कथुनिया, मरियप्पन थंगवेलु, प्रवीण कुमार, सुहास यतिराज, सुंदर सिंह गुर्जर, शरद कुमार, हरविंदर सिंह और मनोज सरकार शामिल हैं. भारत की तरफ से टोक्यो पैरालंपिक में 54 सदस्यीय दल ने भाग लिया जिसने 9 स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश की. 

4 /5

पैरालम्पिक में पहली बार शामिल किये गए बैडमिंटन में भारतीयों ने चार पदक जीते जिनमें दो स्वर्ण भी थे. निशानेबाज अवनि लेखरा और सिंहराज अडाना भी प्रधानमंत्री से बात करते दिखे. दोनों ने दो दो पदक जीते हैं. एक हादसे के बाद कमर के नीचे के हिस्से के लकवाग्रस्त होने के बावजूद लेखरा ने पैरालम्पिक में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा. वहीं बचपन में पोलियो के शिकार 39 वर्ष के अडाना ने एक रजत और एक कांस्य अपने नाम किया. 

5 /5

प्रधानमंत्री मोदी ने अनुभवी भालाफेंक खिलाड़ी देंवेंद्र झाझडिया और ऊंची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु से भी बात की. दोनों ने रजत पदक जीता. टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल और तीरंदाज हरविंदर सिंह भी तस्वीरों में नजर आये. पटेल ने रजत और सिंह ने कांस्य पदक जीता है. भारत के पैरा खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में देश के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीते जिसमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक शामिल थे.