खबरों की मानें तो कोरियोग्राफर प्रभुदेवा (Prabhudeva) ने कोरोना के बीच गुपचुप सितंबर महीने में बिहार बेस्ड फिजियोथेरेपिस्ट से शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बता दें कि अभी तक किसी ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
खबरों की मानें तो कोरियोग्राफर प्रभुदेवा (Prabhudeva) ने कोरोना के बीच गुपचुप सितंबर महीने में बिहार बेस्ड फिजियोथेरेपिस्ट से शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
प्रभुदेवा (Prabhudeva) की फिजियोथेरेपिस्ट से मुलाकात तब हुई जब वह उनके पास अपनी बैक पेन के ट्रीटमेंट के लिए गए थे. और यहीं से इस लव स्टोरी की शुरुआत हुई.
दोनों ने कुछ समय तक डेट करने के बाद शादी का फैसला किया और सितंबर में शादी कर ली. फिलहाल दोनों चेन्नई में रह रहे हैं.
1995 में प्रभुदेवा (Prabhudeva) ने रामलता से शादी की थी और रामलता से प्रभुदेवा को 3 बच्चे हैं. लेकिन 2011 में प्रभुदेवा और रामलता का तलाक हो गया.
रामलता और प्रभुदेवा (Prabhudeva) की तलाक की वजह एक्ट्रेस नयनतारा बताई जाती है लेकिन दोनों भी लंबे समय तक साथ नहीं रहे और अलग हो गए.