जयपुर के राजपरिवार की राजकुमारी दीया कुमारी जयपुर से भाजपा विधायक है. राजनीति से लेकर अपने लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं जयपुर राजघराने की प्रिंसेस दीया कुमारी.
जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी (Diya Kumari) ने सितम्बर 2013 में जयपुर में आयोजित भाजपा की रैली में भाजपा ज्वाइन की. इसी के साथ ही दीया कुमारी ने अपनी दादी व जयपुर की पूर्व राजमाता गायत्री देवी के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में प्रवेश किया.
लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की पांच सबसे हॉट सीटों में से एक राजसमंद में दीया कुमारी ( Rajsamand MP Diya Kumari ) ने शानदार जीत दर्ज की.
दीया (Diya Kumari) की अपने पति नरेंद्र सिंह से पहली मुलाकात महल में हुई थी.
दीया जब वह नरेंद्र से मिली थीं तो महज 18 साल की थीं पर दीया को कुछ महीने बाद ही नरेंद्र से प्यार हो गया.
नरेंद्र और दीया एक गोत्र के थे जिस वजह से दोनों के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे.
पर इसका असल दीया और नरेंद्र के प्यार पर नहीं हुआ. दीया नरेंद्र के सादगी और इमानदारी से काफी प्रभावित थी और यही वजह है कि तमाम मुश्किलों के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा.
दीया को नरेंद्र के लिए प्यार का एहसास तब हुआ जब वह परिवार के साथ विदेश गईं और वहां नरेंद्र को न पाकर वह काफी अकेला महसूस कर रही थीं.
इस यात्रा के बाद ही दीया ने निश्चय किया कि वह नरेंद्र सिंह से शादी करेंगी.
पर दोनों की शादी में जो सबसेे बड़ी रुकावट थी वह दोनों का एक ही गोत्र का होना.
राजपूत समाज ने दोनों की एक गोत्र में शादी होने का कड़ा विरोध किया. जिसके चलते दीया (Diya Kumari) के पिता भवानी सिंह को स्थाई अध्यक्ष पद की गद्दी छोड़नी पड़ी थी.
परिवार और समाज के खिलाफ जाकर दीया और नरेंद्र ने कोर्ट मैरिज कर ली और बाद में परिवार वालों को भी मना लिया.
फिलहाल दीया और नरेंद्र ने तलाक ले लिया है. यह तलाक आपसी सहमति से लिया गया है.
दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह के दो बेटे पद्मनाभ सिंह और लक्ष्यराज सिंह और बेटी गौरवी हैं.
दीया अपनी पारिवारिक विरासत सिटी पैलेस और जयगढ़ किला समेत अन्य इमारतों और हेरिटेज के सरंक्षण का कामकाज भी संभालती हैं.
दीया कुमारी ने अपनी पढ़ाई मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जयपुर से की थी. आगे की पढ़ाई के लिए वह लंदन चली गई थीं.
दीया कुमारी जयपुर के पूर्व महाराज सवाई भवानी सिंह व पद्मिनी देवी की इकलौती संतान हैं
दिया कुमारी काफी समय से भाजपा से जुड़ी रही हैं. उन्होंने 2013 में बीजेपी के टिकट पर सवाईमाधोपुर से विधानसभा चुनाव जीता था.
दीया कुमारी के बेहद मधुर संबंध अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी से रहे. वह उन्हीं के संरक्षण में पली बढ़ी हैं.