कोरोना से ग्रसित हुई Bigg Boss फेम हिमांशी खुराना

केंद्र सरकार की ओर से कृषि से जुड़े बिल के विरोध में हाल ही देशभर में किसानों ने प्रदर्शन किया, जिसमें पंजाबी मॉडल, ऐक्ट्रेस और एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना भी शामिल हुई थीं. लेकिन हिमांशी के फैंस के लिए बुरी खबर है इस प्रदर्शन में शामिल होने के बाद जब हिमांशी ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो वह कोविड-19 से ग्रसित निकली.

 

1 /5

पंजाबी मॉडल, ऐक्ट्रेस और एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना केंद्र सरकार की ओर से कृषि से जुड़े बिल के विरोध में हाल ही देशभर में किसानों का समर्थन करते हुए सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. 

2 /5

इस प्रदर्शन के बाद हिमांशी ने शूट पर जाने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

3 /5

हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि 'मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि काफी सावधानी बरतने के बावजूद मेरा रिजल्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. 

4 /5

इसके साथ ही हिमांशी ने लिखा कि आप सभी जानते हैं कि परसों में एक प्रोटेस्ट का हिस्सा थी और वहां खूब भीड़ थी इसलिए मैंने सोचा कि एक बार कोरोना की जांच करवा लूं. लेकिन मैं बस बताना चाहती हूं कि रैली के वक्त जो भी लोग मेरे संपर्क में आए वे प्लीज अपनी जांच करवा लें और रैली के दौरान जरूरी सावधानी बरतें. 

5 /5

हिमांशी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से आग्रह किया कि जो लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं, उनसे मेरी गुजारिश है कि वे यह न भूलें कि अभी महामारी के दौर से गुजर रहे हैं और एहतियात बरतने की जरूरत है.