Ratan Tata House: देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात निधन हो गया. वह मुंबई के कोलाबा में एक खूबसूरत और आलीशान घर में रहते थे.
Ratan Tata Death News: रतन टाटा मुंबई के कोलाबा में आलीशान घर 'बख्तावर' में रहते थे. इसे रिटायरमेंट होम या केबिन भी कहा जाता है.
रतन टाटा कोलाबा स्थित घर में रहते थे. ये तीन मंजिला घर 13,350 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है.
रतन टाटा का सी-फेसिंग बंगला है जिसमें बड़ा सन-डेक है. यहां एक मीडिया रूम, इन्फिनिटी पूल, निजी लाइब्रेरी और सी-व्यू के साथ बेडरूम और प्लेरूम भी हैं.
रतन टाटा के घर के बेसमेंट में 15 कारों को पार्क करने की सुविधा है. इस घर में 4 बेड रूम हैं जिनमें सूरज की रोशनी आने के लिए कांच की खिड़कियां लगी हैं. एक पूजा कक्ष भी है.
ये घर टाटा संस के हेडक्वार्टर से महज 20 मिनट की दूर पर है. इस घर शानदार इंटीरियर और पीस से सजाया गया है. यहां एक आधुनिक जिम भी है. घर के सनडेक में आसानी से 50 लोग बैठ सकते हैं.
रतन टाटा के लिविंग रूम में खूबसूरत रेलिंग के साथ शानदार सीढ़ियां हैं. उनके घर में फ्रेंच दरवाजे लगे हैं. खिड़कियों को खूबसूरती से सजाया गया है. यहां शानदार फ्लोरिंग और इनडोर पौधे भी इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं.