सैफ के बड़े नवाब इब्राहिम ने करवाया फोटोशूट

इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं. इब्राहिम सारा अली खाने के अपने और तैमूर के सौतेले भाई हैं. लोग इब्राहिम को सैफ की कार्बनकॉपी कहते हैं, हाल ही में इब्राहिम ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है.

1 /4

इब्राहिम अली खान काफी शर्मीले व्यक्तित्व के हैं.

2 /4

सारा अली खान अक्सर अपने भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

3 /4

इब्राहिम ने हाल ही में अपना फोटोशूट करवाया. और उसे फैंस के साथ शेयर भी किया.

4 /4

इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं. करीना कपूर उनकी स्टेप मदर और तैमूर स्टेप भाई है