सलमान ने देशवासियों को कोरोना पर दी चेतावनी

कोरोना वायरस का कहर ऐसा बरस रहा है कि लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर भारत में तीन मई तक लगा दिया गया है. बॉलीवुड के दबंग खान ने एक वीडियो जारी कर फैंस से कोरोना को गंभीरता से लेने की बात कहीं.

 

1 /10

सलमान खान ने एक वीडियो जारी कर अपने फैंस के नाम कोरोना पर एक संदेश दिया है.

2 /10

सलमान ने अपने संदेश में कहा कि अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है जिसमें सभी लोग घर पर बैठे हैं.

3 /10

सलमान ने वीडियो के जरिए यह भी कहा कि पहले उन्हें लगा की नार्मल फ्लू है ठीक हो जाएगा लेकिन जब लॉकडाउन लगा तब पता चला कि मामला काफी गंभीर हो गया है.  

4 /10

सलमान  ने बताया कि वह दो दिनों की छुट्टी के लिए घर से दूर आए थे लेकिन कोरोना ने सभी लोगों की छुट्टी कर दी है. लेकिन अब भी कुछ लोग हैं जो इसकी गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं.  

5 /10

सलमान ने कोरोना पर कहा कि किसी जिस बीमारी का कोई इलाज नहीं है उसका पॉजिटिव होना काफी दुखदायी है. लेकिन इसके बाद भी जो लोग पॉजिटिव मरीजों का दुख नहीं समझ रहे वे एंटी ह्यूमन का काम कर रहे हैं.

6 /10

सलमान ने यह भी कहा कि पॉजिटिव व्यक्ति तो यह समझ जाता है कि मुझसे गलती हो गई लेकिन जो अभी एहतियात नहीं बरत रहे वो जल्द पॉजिटिव हो जाएंगे ये गारंटी है.

7 /10

सलमान ने लोगों से सरकार की बातें मानने की अपील की. 

8 /10

सलमान ने किसी भी परिस्थिति में घरों से बाहर निकलने से मना किया और साथ ही घर पर रहकर ही नमाज पढ़ने और पूजा करने की बात कहीं. 

9 /10

सलमान खान ने उन लोगों पर भी तंज कसा तो इसे गंभीरता से नहीं ले रहे. सलमान ने उनसे पूछा कि क्या आप हिंदुस्तान की आबादी कम करना चाहते हैं तो क्या इसकी शुरुआत अपने घर से करेंगे.

10 /10