एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने हाल ही में ग्लैमर दुनिया को अलविदा कहने का फैसला लिया था और इससे जुड़ी एक पोस्ट शेयर की थी जिससे हर कोई चौंक गया था क्योंकि यह एक बड़ा फैसला था. और एक बार फिर अपनी निकाह से सना ने सबको चौंका कर रख दिया है.
सना खान (Sana Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. जिसमें वह लाल लहंगे में नजर आ रही है.
हॉट व बोल्ड अदाकार सना खान (Sana Khan) ने हाल ही में ग्लैमर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह सबको चौंका दिया था और एक बड़ा फैसला लिया.
सना (Sana Khan) ने लंबा-चौड़ा पोस्ट कर लिखा था कि वह अब फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ रही हैं और पूरी तरह से अपना जीवन अल्लाह को समर्पित कर रही हैं.
लेकिन अब सना (Sana Khan) की फोटोज और वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दरअसल सना खान ने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस (Mufti Anas) के साथ शादी रचा ली है.
सना (Sana Khan) की वीडियो और फोटोज वायरल हो रही है जिसमें शादी के बाद वह केक काटती नजर आ रही हैं.
अब कुछ लोगों यह भी कह रहे हैं कि सना (Sana Khan) ने मौलाना अनस सेे शादी के लिए ग्लैमर दुनिया को छोड़ा था.
बता दें कि इससे पहले सना खान (Sana Khan) कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस (Melvin Louis) के साथ लिव इन में थी लेकिन सना ने मेल्विन पर धोखा का आरोप लगाते हुए उनसे अलग होने का फैसला किया.