सारा अली खान को हर उम्र के लोग चाहते हैं क्योंकि सारा अपने फैंस से काफी प्यार से पेश आती हैं. सारा को अब तक शर्मीली अदाकारा बताया जाता था लेकिन सारा के न्यू ईयर वेकेशन के बाद से सारा ने लोगों को अपना एक अलग ही बोल्ड लुक दिखा दिया है.
फिल्म केदारनाथ से फिल्मों में कदम रखने वाली सारा अली खान के करोड़ों फैंस हैं.
सारा अली खान को अक्सर कैजुअल लुक में देखा जाता है. सारा का मीडिया को देखकर नमस्ते करने का अंदाज भी चर्चित है.
लेकिन सारा ने इस बार के न्यू ईयर के वेकेशन में कुछ ऐसी तस्वीरें पोेस्ट की जिसके बाद उनके फैंस पागल हो बैठे.
सारा ने मालदीव में जलपरी बनकर कहर बरसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
सारा ने अपने एक-एक करके वेकेशन की तस्वीरें अपने फैंस से शेयर की जिसके बाद सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.
भले सारा का वेकेशन खत्म हो चुका है लेकिन सारा के फैंस अभी तक उनकी बिकिनी की फोटो से उभर नहीं पाए हैं.
सारा ने यह वेकेशन अपने भाई इब्राहिम और बेस्ट फ्रेंड के साथ मनाया. जिसे जमकर सारा ने एंज्वॉय किया जो तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है.
खबरों की मानें तो सारा और कार्तिक आर्यन के बीच सबकुछ ठीक नहीं है जिसके चलते सारा कुछ समय से परेशान चल रही थी जिससे उभरने के लिए उन्होंने वेकेशन प्लॉन किया. खैर सारा का बिकिनी लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
सारा की इस साल दो मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है पहला लव आज कल 2 और कूली नंबर 1 की रीमेक. लव आज कल 2 में सारा के साथ कार्तिक आर्यन दिखेंगे वहीं कूली नंबर 1 की रीमेक में वरूण धवन के साथ नजर आएंगी.