कनक भवन- कनक भवन को सोने का मंदिर भी कहा जाता है. यह सोने से बना हुआ है. इस मंदिर में भगवान राम, सीता और माता सीता की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस मंदिर का मुख्य आकर्षण यहां का गीत-संगीत प्रदर्शन है.
त्रेता के ठाकुर- त्रेता के ठाकुर अयोध्या के नया घाट के पास स्थित भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव और भरत का मंदिर है. माना जाता है कि इस जगह पर भगवान राम ने अश्वमेध यज्ञ किया था, जिसके बाद यहां पर मंदिर बनाया गया.
हनुमान गढ़ी- पर्वत की चोटी पर स्थित हनिमान जी के इस मंदिर को अवध के नवाब ने बनवाया था. यहां तक पहुंचने के लिए 76 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. इस मंदिर में भगवान राम, हनुमान और उनकी माता की प्रतिमा है.
सरयू नदी- माना जाता है कि सरयू नदी में नहाने से सारे पाप मुक्त हो जाते हैं और भगवान राम का आशीर्वाद मिलता है. इस नदी के दर्शन करने और यहां स्नान करने काफी तादाद में लोग आते हैं.
तुलसी स्मारक भवन- माना जाता है कि संत-कवि गोस्वामी तुलसीदास ने 16वीं सदी में यहां रामचरितमानस की रचना की थी. यह स्मारक साल 1969 में गोस्वामी तुलसीदास की याद में बनाया गया था.